स्कैंडल प्वाइंट…जो जहां था, वहीं डटा रहा

By: May 24th, 2019 12:10 am

शिमला—चुनाव नतीजोें को लेकर हर बार की तरह शिमला के स्कैंडल प्वाइंट पर वही नजारा था, जो पिछले चुनाव नतीजों के दिन देखने को मिलता रहा। गुरुवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे देखने को शहर के लोग स्कैंडल प्वाइंट पर जुटने शुरू हो गए थे। यहां सुबह 8 बजे से ही भीड़ होने लगी थी क्योंकि यहां पर स्टेट मीडिया सेंटर था और यहां एक बड़ी टीवी स्क्रीन नतीजे दिखाने के लिए लगाई गई थी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई टीवी स्क्रीन के सामने जो डटा वो फिर शाम तक नहीं हटा। बीच-बीच में इधर-उधर घूमने के बाद लोग वापस यहां पर चुनाव नतीजे देखने के लिए पहुंच जाते थे। इनमें बुजुर्गों से लेकर युवाओं की संख्या भी कम नहीं थी। महिलाएं थोड़ी देर के लिए रुकतीं और नतीजे देखने के बाद वहां से निकल जातीं, लेकिन पुरूष वर्ग की गिनती यहां देखते ही बनती थी। यहीं साथ में स्टेट मीडिया सेंटर था जहां से माइक पर घोषणा होती तो नीचे भाजपा के नारे लगने शुरू हो जाते। भाजपा के वर्करों में यहां खासा उत्साह था और चर्चा भी खूब हो रही थी। शहर के लोग यहां खड़े होकर पूरे देश के रूझान देख रहे थे। वहीं, माइक पर हिमाचल के नतीजे भी आराम से मिल रहे थे। इस बीच यहां चाय बेचने आने वालों की भी खूब मौज लगी क्योंकि लोग चाय की चुस्कियों के साथ नतीजों का मजा ले रहे थे। लोगों मंे मोदी की सुनामी की खूब बातें हो रही थीं, जिनका कहना था कि इस बार वाकई सुनामी आई है। यहां पर कांग्रेस से जुड़े लोग नहीं दिखे। आते जाते लोग भी यहां थोड़ी देर रूककर स्क्रीन देखते और फिर अपने गंतव्यों को निकल जाते। दोपहर बाद भाजपा के कार्यकर्ता यहां पर बड़ी संख्या में जुटने शुरू हो गए, जो बाद में सीटीओ के पास पहुंचे। यहां पर उन्होंने भाजपा की जीत का जश्न मनाया और खूब पटाखे फोड़े गए। चुनाव नतीजे देखने के बाद घरों से भाजपा के कार्यकर्ता दोपहर बाद शहर में निकल पड़े और जमकर जश्न मनाया। उधर, सरकारी दफ्तरों में दूसरा काम छोड़कर सभी लोग कम्प्यूटर स्क्रीन पर लाइव नतीजे देखने में ही व्यस्त दिखे। इसके साथ दूसरे राज्यों के चुनाव नतीजों को देखकर चर्चा करते हुए पाए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App