स्टेट एथलेटिक में हमीरपुर ओवरआल रनरअप

By: May 29th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—प्रदेश एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हमीरपुर के खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरआल रनरअप ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की है। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष पंकज भारतीय ने विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी। जिला महासचिव संदीप डढवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में हमीरपुर के खिलाडि़यों ने 16 स्वर्ण, 13 रजत तथा छह कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई है। डढवाल ने बताया कि हमीरपुर जिला ने पहली बार ओवरआल रनरअप ट्रॉफी जीती है। टीम कोच तरपृष्ठ ठाकुर व मैनेजर अनिल शर्मा रहे। प्रतियोगिता में अंडर-14 में गुरसिमरन ने 100 मीटर व 600 मीटर में दो स्वर्ण पदक, बबिता ठाकुर ने भी 100 मीटर व 600 मीटर में दो स्वर्ण पदक, नमन ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। अंडर-16 में 100 मीटर में कौस्तुब ने 100 व 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता, आर्यन सांख्यान ने 200 मीटर में कांस्य पदक जीता। अरुश ने लंबीकूद में रजत पदक जीता, दिव्या वर्मा ने 100 व 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। ओजस ने शॉटपुट में कांस्य पदक जीता। अंडर-18 में लड़कियों के वर्ग में 100 मीटर व 200 मीटर में संजना शर्मा को रजत तथा पूजा को कांस्य पदक, 800 मीटर में ऋचा शर्मा ने रजत तथा 1500 मीटर में शिवाली ने स्वर्ण पदक जीता। नैंसी ने शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता। लड़कों के वर्ग में राजीव ने 200 मीटर में रजत पदक, विशाल कुमार ने कांस्य पदक जीता। अंडर-20 में लड़कियों के वर्ग में 100 मीटर व 200 मीटर में मनीषा ने रजत तथा अदिति ने कांस्य पदक जीता। लड़कों के वर्ग में रोहित ने लंबीकूद में स्वर्ण पदक, साहिल ने 1500 मीटर में रजत पदक जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App