स्नोर वैली में छलका पुलवामा हमले का दर्द

By: May 7th, 2019 12:05 am

भुंतर—जिला कुल्लू के बजौरा में स्थित अग्रणी शैक्षणिक संस्थान स्नौर वैली स्कूल का 17वां स्थापना दिवस सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के संस्थापक सदस्य जेआर ठाकुर ने स्कूल का झंडा फहराया और सदन प्रभारियों ने सलामी दी। स्कूल प्रबंधन व बच्चों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। यूकेजी के बच्चों ने आज है संडे गीत, पहली के बच्चों ने संवार लूं व बेबी को बेस पसंद है, दूसरी के बच्चों ने सॉरी, सॉरी, दूसरी के बच्चों ने एक बटा दो गीत पर प्रस्तुति दी। तीसरी कक्षा के बच्चों ने फर्स्ट क्लास, तथा ससुराल गेंदा फूल, चौथी के बच्चों ने पापड़ वाले गीत पर प्रस्तुति दी। चौथी के बच्चों ने मोबाइल एडिक्शन पर नाटक प्रस्तुत किया तो चौथी, पांचवीं व आठवीं के बच्चों ने शारीरिक अभ्यास क्रियाएं की। पांचवी के बच्चों ने काला काला काहे, छठी के बच्चों ने भंगड़ा, सातवीं के बच्चों ने गर्ल चाइल्ड, पहाड़ी मिक्स, नौवीं के बच्चों ने घर मोरे परदेसिया, दसवीं के बच्चों ने रंग दे बसंती, जमा एक के बच्चों ने पंजाबी मिक्स व जमा दो के बच्चों ने बालीवुड मिक्स गीत पर डांस प्रस्तुति दी। आठवीं के बच्चों ने पुलवामा हमले व पांचवीं के बच्चों ने रामायण पर नाटक प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। स्कूल के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद ठाकुर ने सत्र 2019-20 को सफल बनाने के लिए छात्र काउंसिल का गठन किया जिसमें हैड ब्वॉय साहिल सागर व हैड गर्ल दिव्या ठाकुर  को चुना गया। इसके अलावा सौरभ व अनामिका को अनुशासन समिति का प्रभारी बनाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App