हंसराज महाविद्यालय में कम्युनिटी कालेज स्कीम के पांच कोर्स शुरू

जालंधर – नारी शिक्षा, रोजगार व सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रणी रहते हुए हंसराज महिला महाविद्यालय में यूजीसी की कम्युनिटी कालेज स्कीम के अन्तर्गत कई कोर्स चलाए जा रहे हैं। यह कोर्स स्किल आधारित हैं, जिनके अन्तर्गत छात्राओं को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट असिस्टेंस भी दी जाती है। इन कोर्सों मे मेडिकल लैब टैक्नालोजी, आर्गेनिक फार्मिंग, टूरिजम एंड  हास्पिटैलिटी फैशन डिजाइनिंग तथा जर्नलिजम एंड मीडिया के कोर्स शामिल हैं। इन कोर्सों के लिए कालेज ने इंडस्ट्रियल टाइअप किए हुए हैं तथा इन छात्राओं की सेक्टर स्किल काउंसिल से स्किल असैस्मेंट भी करवाई जाती है। प्राचार्या प्रो. डा.  अजय सरीन ने बताया कि इन कोर्सों में प्रेक्टिकल वर्क पर अधिक ध्यान दिया जाता है। छात्राओं को सरकारी या प्राइवेट इंडस्ट्री से इटर्नशिप भी दिलाई जाती है। इसके अंतर्गत छह महीने में सर्टीफिकेट, एक वर्ष में डिप्लोमा व दो वर्ष में एडवांस डिप्लोमा प्रदान किया जाता है। इनकी फीस भी काफी कम निर्धारित की गई है। इनमें एडमिशन लेने के लिए आयु सीमा नहीं है। किसी भी आयु वर्ग की 10+2 पास महिला इनमें एडमिशन ले सकती है। एडमिशन लेने की इच्छुक छात्राएं/महिलाएं कालेज एडमीशन डेस्क पर संपर्क कर सकती हैं।