हमीरपुर के अंतरिक्ष मॉल में आज छिड़ेगी सुरों की जंग

By: May 25th, 2019 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ के हिमाचल की आवाज में सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगे फनकार, अब ऑन दि स्पॉट होगी रजिस्ट्रेशन

 हमीरपुर—‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के लोकप्रिय इवेंट हिमाचल की आवाज के ऑडिशन में अब ऑन दि स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगी। प्रतिभागियों के लगातार बढ़े क्रेज के बाद ऑन स्पॉट पंजीकरण का निर्णय लिया गया है। अब तक पंजीकरण से वंचित रहे इच्छुक प्रतिभागी ऑडिशन स्थल पर पहुंचकर नाम दर्ज करवा सकते हैं। ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-सात के ऑडिशन शहर के अंतरिक्ष मॉल के बैंक्यूट हाल में शनिवार को होंगे। ऑडिशन मंे बतौर मुख्यातिथि डीएसपी हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल मौजूद रहंेगे। चीफ गेस्ट यहां पहुंचे प्रतिभागियांे का उत्साहवर्धन करंेगे। मंच पर सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाले प्रतिभागियांे को अगले राउंड में प्रवेश मिलेगा। जजमेंट पैनल प्रतिभागियांे का संगीत मंे हुनर परखेगा। इसके लिए कोई घर पर अपने माता-पिता तो कोई संगीत टीचर से रियाज सीख रहा है। कोई भी इस सुनहरे अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहता। संगीत मंे भविष्य तलाश रहे फनकारों को इससे बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिल सकता। ऑडिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू जोरों पर है। पंजीकरण करवाने वाले प्रतिभागियों को ही ऑडिशन में भाग लेने का मौका मिलेगा। बता दें कि हिमाचल की आवाज के ऑडिशन के लिए हमीरपुर के संगीत प्रेमी उत्साहित है। ऑडिशन में भाग लेने के लिए दूरभाष के माध्यम से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। दूरभाष के माध्यम से ऑडिशन संबंधी जानकारियां प्रतिभागी जुटा रहे हैं। जाहिर है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के इस इवेंट में प्रतिभागी बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं। बीते वर्ष भी काफी संख्या में प्रतिभागियों ने ऑडिशन में प्रतिभा दिखाई थी। एक बार फिर ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप हमीरपुर से संगीत मंे प्रतिभा तलाशने जा रहा है। ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की प्रतिभा का आकलन जजमेंट पैनल करेगा। जजमेंट पैनल की उम्मीदों पर खरा उतरने वाले प्रतिभागी अगले चरण में प्रवेश करेंगे। बता दें कि ‘हिमाचल की आवाज’ के मंच से निकले सुरों के सरताज आज न केवल हिमाचल बल्कि राइजिंग स्टार, इंडियन आइडल और सारेगामापा जैसे बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

जूनियर-सीनियर वर्ग में होंगे ऑडिशन

‘हिमाचल की आवाज’ के ऑडिशन जूनियर व सीनियर वर्ग में होंगे। जूनियर वर्ग की आयु सीमा आठ से 16 वर्ष निर्धारित की गई है। 17 वर्ष के ऊपर की आयु के प्रतिभागी सीनियर वर्ग के ऑडिशन देंगे। ऑडिशन के लिए पंजीकरण की सुविधा अब ऑन स्पॉट अंतरिक्ष मॉल मंे उपलब्ध रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

इच्छुक प्रतिभागी 01972-223910, 224310, मोबाइल नंबर व 98173-79775, 94598-12841, 94182-49431 पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, बड़सर में 94180-49738, बिझड़ी में 94180-82741, भोरंज में 94188-72174, सुजानपुर में 89887-23292 व नादौन में 70182-24922 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

ऑडिशन के लिए फीस शेड्यूल जारी

ऑडिशन में भाग लेने के लिए जूनियर वर्ग की फीस 450 रुपए तय की गई है। वहीं, सीनियर वर्ग के लिए फीस 650 रुपए रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App