हमीरपुर पहुंचा माह का 28 क्विंटल बीज

हमीरपुर-किसानों को जल्द ही धान, माह (उड़द) व सोयाबीन का बीज कृषि विक्रय केंद्रों पर मिलेगा। कृषि विभाग ने किसानों की डिमांड पर बीज की खेप मंगवा ली है, ताकि किसानों को घरद्वार के नजदीक बेहतर क्वालिटी का बीज मुहैया करवाया जा सके। बता दंे कि  कृषि विभाग के पास माह का 28 क्विंटल बीज पहुंच गया है, जबकि धान का 25 क्विंटल और सोयाबीन का 2.80 क्विंटल बीज की खेप पहुंच जाएगी। विभाग ने किसानों की डिमांड पर बीज मंगवाया है, ताकि किसानों को समय पर बेहतर क्वालिटी का बीज मुहैया करवाया जा सके। विभाग की मानें तो माह का बीज किसान जून के अंत में या फिर जुलाई के फर्स्ट वीक में बिजाई कर सकते हैं। कृषि विभाग के विक्रय केंद्रों व लाइसेंसधारक सोसायटियों में मक्की का 1860 क्विंटल बीज पहुंचा दिया है। इसके अलावा चरी का 2900 क्विंटल, बाजरा का 1100 क्विंटल और अदरक का 309 क्विंटल बीज सभी विक्रय केंद्रों व सोसायटियों को डिमांड के मुताबिक भेज दिया है। अगर डिमांड कम पड़ती है, तो किसानों के लिए और बीज की खेप मंगवाई जाएगी। जिला के सभी ब्लॉकों मंे मक्की, चरी और बाजरा हाथोंहाथ बिक रहा है। सबसिडी पर मिल रहे बीज को खरीदने में किसान ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। कृषि विभाग ने किसानों से आग्रह किया है कि वह अपनी डिमांड के मुताबिक बीज जल्द से जल्द खरीदना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें आने वाले दिनों बीज के लिए परेशान न होना पड़े। क्योंकि लोकसभा चुनावों के चलते अधिकतर कृषि विक्रय केंद्र बंद रहेंगे। ऐसे में किसान चाहकर भी उस समय बीज नहीं खरीद सकेंगे।