हमीरपुर में आग का खौफ…दो स्टोर जले

हमीरपुर—शहर के साथ लगते एक निजी अस्पताल का स्टोर सुलग उठा। हादसा रविवार देर शाम को पेश आया। निजी अस्पताल के स्टोर में अचानक आग लग गई। यहां से आग की लपटें उठता देख अस्पताल प्रबंधन के होश उड़ गए।  अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। अपने स्तर पर भी अस्पताल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि अग्निकांड में करीब 50 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में इमारती लकड़ी, टीन की चादरें व दरवाजा और गलेज आदि जल गए। वहीं, नाल्टी रोड़ पर स्थित चमारड़ी गांव में एक रिहायशी मकान जल गया। मकान मालिक ने इसे किराए पर दिया था। जानकारी के अनुसार बरेली निवासी राजकुमार यहां किराए के कमरे में रहता था। सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक कमरे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कमरे से रखे सारे सामान को चपेट में ले लिया। कमरे में रखा टीवी, बैड, रजाइयां इत्यादि जलकर स्वाह हो गए। आगजनी में करीब साठ हजार का नुकसान हुआ है। फायर केंद्र अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने खबर की पुष्टि की है।