हरभजन शेरा के गीतों पर झूमा कुल्लू

By: May 2nd, 2019 12:04 am

तीन दिवसीय पीपल जातर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गीतों की झड़ी

कुल्लू –पीपल जातर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी कलाकार हरभजन शेरा के नाम रही। बारिश की बौछारों के बीच दर्शक झूमने से पीछे नहीं हटे। वहीं, सारेगामापा लिटल चैंप पायल ठाकुर, लोक गायक गंगा ठाकुर ने भी अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हरभजन शेरा के गीतों ने दर्शकों को झुमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं,  गेहर सिंह सांस्कृतिक दल ने कुल्लवी नाटी के साथ कार्यक्रम  की शुरुआत की। वहीं, तीसरी सांस्कृतिक संध्या में उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और तीन दिवसीय पीपल जातर मेले का विधिवत समापन किया। इस दौराप उपायुक्त ने सभी लोगों से 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील भी की। शहीं, पीपल जातर मेले की शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक संध्या में कार्यकारी अधिकारी एवं एसी टू डीसी सुरेश पाल जसवाल ने कुल्लवी परंपरा से शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर उपायुक्त कुल्लू, यूनुस ने नगर परिषद के रमेश कुमार, अनिता देवी, प्रेम चंद, नैन सुख सहित  दर्जनों कर्मचारियों को स्वच्छता क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर दर्शकों व शहर वासियों से अपील की कि डोर-टू-डोर कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि ठोस व तरल कचरा अलग-अलग कूड़ादानों में डालें, ताकि शहर में कूड़ा कचरा का निष्पादन ठीक प्रकार से हो सके। उन्होंने कहा कि इस मौक पर दर्शकों से लोकतंत्र के महापर्व में वोट देकर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहाड़ी कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जिसमें सोहन लाल, गंगा राम, रमेश म्यूजिकल ग्रुप सुंदरनगर, जीएस ठाकुर, गीतू ठाकुर शिमला, मोहित कांगड़ा, पुने राम आनी सहित अन्य पहाड़ी कलाकारों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं डी पायर्स ग्रुप ने डांस व ईमानील ग्रुप ने फैशन शो पेश किया। सांस्कृतिक संध्या में सारेगामा प्रतिभागी पायल  ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग ने अपनी कामेडी से सभी दर्शकों को लोटपोट किया। स्टार नाइट में पंजाबी गायक हरभजन शेरा ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। हरभजन ने कैंदे नी नैणा, आजा आजा नी पड़ोसने, तुम्हें दिल लगी भूल जानी पड़ेगी, ला मेरे आ नी जुगनी जी, सारा पिंड मित्ररा दां, दर्जनों गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App