हरिपुरधार में ‘हाय प्यारी माला रे…’

By: May 6th, 2019 12:10 am

नौहराधार—जिला सिरमौर का प्रसिद्ध शक्ति शालिनी मां भंगायणी हरिपुरधार मेले का रविवार को समापन हो गया। शुक्रवार को शुरू हुए इस मेले में मां भंगायणी की छड़ी के साथ व वाद्य यंत्रों के साथ शोभायात्रा मेला स्थल तक निकली। रविवार को माता की छड़ी को वापस ले जाकर मंदिर में स्थापित किया। इस तीन दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। सिरमौर जिला के अलावा जिला शिमला व उत्तराखंड के जोंसार बाबर से भी भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस मेले में बाहरी राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ के अलावा विभिन्न जिलों से व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाई थी। गौरतलब है कि इस मेले में हर वर्ष मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मेले में आते हैं, जिससे मेले के बहाने क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलता है। इस बार मेले में नेताओं का न आना 19 मई को लोकसभा चुनाव को माना जा रहा है। वजह साफ है क्योंकि आचार संहिता लागू होने का भी मुख्य कारण है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब मेले में किसी भी नेता ने शिरकत नहीं की, मगर इस बार कोई बड़े नेता न पहुंचने पर लोग मायूस हुए। इस मेले में, जहां मेलार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुप्त उठाया। हिमाचल के सुप्रसिद्ध कलाकार व पहाड़ी कव्वाल किंग मदन झालटा ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने सबसे पहले मां भंगायणी की वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। मदन झालटा ने लोगों की फरमाइश पर अपनी एलबम माला रे हाय प्यारी माला रे गाया तो दर्शक भी नाचने पर मजबूर हो गए। इसके बाद धारो रे, भीटी तो हांडे बाइंडी कुब्जा गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन करवाया। इसके बाद रंगान ब्रदर्स ने मंच संभाला। उन्होंने सिरमौरी भरतरी गाकर नौजवान व बुजुर्गों को नचा दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया। सभी कलाकारों ने लोगों का ऐसा समां बांधा कि लोग कार्यक्रम समाप्त होने तक पंडाल में ही डटे रहे। इस मौके पर मेला समिति के सलाहकार सही राम चौहान, कमेटी अध्यक्ष नैन सिंह राणा, वेद प्रकाश ठाकुर, बलबीर सिंह ठाकुर, बृजराज ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमर सिंह, बिशन सिंह, पीटीएफ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App