हरियाणा में कड़ी चौकसी के बीच मतदान का समापन

By: May 13th, 2019 12:01 am

पंचकूला। हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध व सुबह से लगातार की जा रही गश्त के चलते प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। डीजीपी ने कहा कि राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मतदान की स्थिति का जायजा लेने के लिए लगातार निगरानी की गई। उन्होंने कहा कि मतदान पूरा होने तक कहीं से चुनाव संबधी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। हालांकि सोनीपत और फतेहाबाद जिलों से हिंसा की दो घटनाएं सामने आई हैं, जो चुनाव से संबंधित नहीं हैं।इस बीच, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि रोहतक पुलिस ने रोहतक के विश्वकर्मा स्कूल के सामने के एरिया से बोहर गांव के हिस्ट्रीशीटर रमेश लोहार को उसके एक अन्य साथी सुनील निवासी मकडोली सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन फर्जी नंबर प्लेट, 0.32 बोर के 15 कारतूस, लाठियां / डंडा भी बरामद किए। इसे अतिरिक्त अस्थाई नंबर प्लेट वाले तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन जिला नूंह में चुनाव की उल्लंघना से संबधित दो केस तथा रोहतक में एक केस दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App