हरे निशान के साथ खुला बाजार, थोड़ी ही देर में लुढ़का

By: May 14th, 2019 10:48 am

मुंबई -कई दिनों की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली उछाल आया। 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 55.76 (0.15%) अंकों की तेजी के साथ 37,146.58 पर खुला। 50 शेयरों वाले निफ्टी में भी 3.45 (0.03%) अंकों की मामूली तेजी दर्ज हुई। यह 11,151.65 पर खुला। हालांकि मार्केट ओपन होने के बाद यह मामली उछाल भी ठहर नहीं सकी और सेंसेक्स, निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 10 कंपनियों के शेयर फायदे में नजर आए। सनफार्मा, 412.70, वीईडीएल 156.0, रिलायंस, 1.06%, आईटीसी 0.93%, आईसीआईसीआई 0.90%, बजाज फाइनैंस 0.34% और टीसीएस के शेयर में 0.31% की तेजी देखी गई। वहीं एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, मारुति, कोल इंडिया, एशियनपेंट्स, ओएनजीसी और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में दिखे। निफ्टी की बात करें तो शुरुआत में 18 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही और बाकी 32 में गिरावट दर्ज की गई। सनफार्मा, यस बैंक और बजाज फाइनैंस में तेजी नजर आई। बता दें कि ईरान और वेनेजुएला से तेल की सप्लाइ घटने की वजह से भी शेयर बाजार गिर रहा है। ईरान में सऊदी अरब के तेल टैंकरों पर हमला हुआ है और यहां तनाव बढ़ गया है। उधर चीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्र्ंप की धमकी के बावजूद जवाबी आयात शुल्क लगा दिया है। चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव का असर स्पष्ट नजर आ रहा है। विदेशी फंड के शेयरों की बिकवाली रुक नहीं रही है और इसलिए शेयर बाजार का प्रदर्शन निराशाजनक बना हुआ है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App