हर फील्ड में चमके ई-विग्ंज अकादमी के छात्र

By: May 28th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—ई-विग्ंज अकादमी धर्मशाला-चांमुडा के छात्रों ने विभिन्न परीक्षाओं को पास करके नए किर्तिमान स्थापित किए हैं। ई-विग्ंज के छात्रों ने अकादमी में अध्ययन करके अपना भविष्य उज्ज्वल कर लिया है। इसके साथ ही अपना व माता-पिता का नाम भी रोशन किया है।  ई-विग्ंज अकादमी के छात्र विनय ने सेंट्रल पुलिस आफिसर और एसएससी-सीजीएल की परीक्षा पास कर ली है। इसके अलावा अंकुश, अमित और अभिनव ने जेल वार्डन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्र सर्वज्ञ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित यूजीएटी की परीक्षा पास कर ली है। वहीं, नरवाणा के अमित कुमार ने एफसीएटी-एक पास करके एसएसबी गांधीनगर के लिए चयनित हुए हैं। ई-विग्ंज अकादमी के डायरेक्टर गुलशन वर्मा ने उक्त सभी छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि अब एएफसीएटी-दो, टेरिटोरियल आर्मी, कॉस्ट गार्ड अस्सिटेंड कंमाडेंड, बीएसएफ हैड कांस्टेबल, एसएससीजीएल, सीडीएस, सीएचएसएल, एनडीए व सीएफवीएफ अस्सिटेंट कमांडेड की परीक्षा होनी है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी परीक्षाओं की तैयारियां अकादमी में करवाई जाएगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App