हर राउंड में बढ़ता गया सुरेश कश्यप की जीत का कारवां

By: May 24th, 2019 12:10 am

नाहन—शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला सिरमौर केे पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य जैसे ही आगे बढ़ता गया भाजपा की जीत का रथ भी तेजी पकड़ता गया। जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा डा. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग काउंटिंग हाल बनाए गए थे। मतगणना में सबसे बड़ी खासियत रह रही कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हाल में शुरू हुई काउंटिंग के प्रत्येक राउंड में भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कश्यप को लीड मिलती गई। जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के कुल 12 राउंड की काउंटिंग हुई तथा प्रत्येक राउंड में सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के प्रत्याशी धनीराम शांडिल को भारी लीड से पछाड़ा। पांवटा विधानसभा क्षेत्र केे पहले राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी धनीराम शांडिल को 2664 मत प्राप्त हुए, जबकि सुरेश कश्यप को 4654 मत मिले। दूसरे राउंड में धनीराम शांडिल को 1389, सुरेश कश्यप को 3435, तीसरे राउंड में कांग्रेस को 1518, भाजपा को 4999, चौथे राउंड में कांग्रेस को 1829, भाजपा को 4529, पांचवे राउंड में कांग्रेस को 1686, भाजपा को 4679, छठे राउंड में कांग्रेस को 1671, भाजपा को 4702, सातवें राउंड में कांग्रेस को 1200, भाजपा को 4508, आठवें राउंड में कांग्रेस को 1153, भाजपा को 4624, नौवें राउंड में कांग्रेस को 1123, भाजपा को 2656, दसवें राउंड में कांग्रेस को 1423, भाजपा को 3954, 11वें राउंड में कांग्रेस को 444, भाजपा को 1292, जबकि अंतिम राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को 231 मत तथा सुरेश कश्यप को 316 मत मिले। इस तरह पांवटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को 16331 मत, जबकि भाजपा के सुरेश कश्यप को 43848 मत मिले। अन्य प्रत्याशियों में पांवटा विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी के विक्रम सिंह को 426, मनोज रघुवंशी को 356, शमशेर सिंह को 266, रवि कुमार को 231, जबकि 572 वोट नोटा के दर्ज किए गए। नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा को पहले राउंड से दसवें राउंड तक भाजपा को लगातार बढ़त मिलती रही। कांग्रेस के धनीराम शांडिल को नाहन विधानसभा क्षेत्र से पहले राउंड में 1149, दूसरे राउंड में 1502, तीसरे राउंड में 1530, चौथे राउंड में 2205, पांचवे राउंड में 2277, छठे राउंड में 1186, सातवें राउंड में 1863, आठवें राउंड में 1159, नौवें राउंड में 2026, दसवें राउंड में 3117, जबकि 11वें राउंड में 344 मतों सहित नाहन विधानसभा क्षेत्र से कुल 18358 मत पड़े। भाजपा के प्रत्याशी सुरेश कश्यप को पहले राउंड में 3142, दूसरे राउंड में 3430, तीसरे राउंड में 3825, चौथे राउंड में 4244, पांचवे राउंड में 5090, छठे राउंड में 4026, सातवें राउंड में 5241, आठवें राउंड में 3903, नौवें राउंड में 5433, दसवें राउंड में 4533, जबकि 11वें राउंड में 54 मतों के साथ कुल 42921 मत पड़े। अन्य प्रत्याशियों में नाहन विस क्षेत्र से विक्रम सिंह को 376, मनोज रघुवंशी को 348, शमशेर सिंह को 248 तथा रवि कुमार को 212 मतों के अलावा 561 मत नोटा दर्ज किए गए। शिलाई विधानसभा क्षेत्र भी भाजपा के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। शिलाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को पहले राउंड में 1623, दूसरे में 1947, तीसरे में 1775, चौथे में 1332, पांचवें में 1935, छठे में 1861, सातवें में 1814, आठवें में 1897, नौवें में 1224, दसवें में 2001 मतों के साथ कुल 17409 वोट मिले। शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को पहले राउंड में 2632, दूसरे में 3077, तीसरे में 2890, चौथे में 2752, पांचवे में 3058, छठे में 2776, सातवें में 2616, आठवें में 3917, नौवें में 2275, दसवें में 2866 मतों के साथ कुल 28659 मत मिले। शिलाई विधानसभा क्षेत्र से अन्य प्रत्याशी विक्रम सिंह को 539, मनोज रघुवंशी को 505, शमशेर सिंह को 363, रवि कुमार को 355, जबकि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 603 मत नोटा दर्ज किए गए। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को क्रमशः पहले से नौवें राउंड तक 2086, 1802, 1294, 1571, 1914, 2595, 1961, 1237, 1230 मतों सहित 15690 वोट मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी ललित जैन के मुताबिक 19 मई को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में शिमला संसदीय सीट आरक्षित के अंतर्गत सिरमौर जिला की पांच विधानसभा सीटों में संपन्न हुए चुनाव में कुल 2,79,213 मत पड़े। इसमें से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को 1,82,421 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को कुल 87,038 मत मिले। इस प्रकार जिला सिरमौर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को 95,383 मतों की बढ़त हासिल हुई, जिसके आधार पर अंतिम परिणाम निकलने तक सुरेश कश्यप को शिमला संसदीय क्षेत्र से कुल 3,23,659 मतों की बढ़त बन चुकी थी। यह शिमला संसदीय क्षेत्र से तथा जिला सिरमौर से अब तक किसी प्रत्याशी की सर्वाधिक बढ़त है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App