हलचल तेज, शपथ से पहले मोदी से मिलेंगे मंत्री बनने वाले सांसद

By: May 30th, 2019 3:25 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं। वह शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह में देश-विदेश के कुल 6000 मेहमान हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने शपथ से पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ और शहीदों को वॉर मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट को लेकर मोदी-शाह के कई बार चर्चाएं हो चुकी हैं।

हाइलाइट्स

  • लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया राम विलास पासवान भी पीएम मोदी से उनके आवास पर शाम 4:30 बजे मुलाकात करेंगे।
  • बीजेपी नेता डीवी सदानंद देवेगौड़ा और गिरिराज सिंह भी आज शाम 4:30 बजे पीएम मोदी से 7, लोककल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे।
  • बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी आज शाम 4:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से 7, लोककल्याण मार्ग में मुलाकात करेंगे।
  • शिरोमणि अकाली दल की भटिंडा से एमपी हरसिमरत कौर और आसनसोल से बीजेपी एमपी बाबुल सुप्रीयो भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
  • सूत्रों के अनुसार पीयूष गोयल, आर के सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का फोन जा चुका है। खबरों के मुताबिक एनडीए के सहयोगियों से एक-एक मंत्री बनेंगे।
  • सूत्रों के अनुसार, मंत्री पद के लिए अर्जुनराम मेघवाल, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, मुख्तार अब्बास नकवी को फोन किया जा चुका है। ये सभी सांसद पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में भी मंत्री थे।
  • पीएम मोदी की शपथ से पहले राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। पीएम मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह ने आज भी मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने शाह से मुलाकात की है। इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी अपने शपथ ग्रहण से पहले शाम 4.30 बजे मंत्री पद की शपथ लेने वाले सांसदों से पीएम आवास पर मिलेंगे।
  • दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 7 लोक कल्याण मार्ग पर बैठक कर रहे हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App