हां!  दारू पीकर आया था स्कूल

By: May 9th, 2019 12:01 am

विभाग के टीम के समक्ष ककड़ोथा के शिक्षक ने मानी गलती

सलूणी – कियाणी शिक्षा खंड की राजकीय प्राथमिक पाठशाला ककड़ोथा में नशे में धुत्त अध्यापक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को पाठशाला में औचक दबिश दी।  इस दौरान एसएमसी कमेटी के साथ आपात बैठक का आयोजन करने के अलावा संबंधित शिक्षक के बयान भी कलमबद्ध किए गए। इस दौरान आरोपी शिक्षक ने अपनी गलती भी स्वीकार की। शिक्षा विभाग की टीम अब रिपोर्ट बनाकर शिक्षा उपनिदेशक के सुपुर्द करेगी, जिसके बाद आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने पर चाइल्डलाइन चंबा ने बुधवार को उपायुक्त को इस संदर्भ में शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की। इसके उपरांत उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को तुरंत पाठशाला में पहुंचकर मामले की छानबीन के आदेश जारी किए। उपायुक्त के आदेशानुसार शिक्षा विभाग से जिला उप शिक्षा अधिकारी हितेंद्र कुमार की अगवाई में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चंबा सोमलता, केंद्रीय मुख्य शिक्षक कंदला अमरदत्त, बीआरसीसी मुबारक अली और नरेंद्र सिंह एसएमसी अध्यक्ष की टीम स्कूल में पहुंची। इस दौरान अभिभावकों ने बताया कि सोमवार को जब वे अपने घर पर थे, तो सहमे हुए बच्चे उनके पास पहुंचे और शिक्षक की तबीयत बिगड़ने की बात कहने लगे। जब वे स्कूल में पहुंचे तो पाया कि शिक्षक नशे में धुत्त था।  जिला उप शिक्षा अधिकारी हितेंद्र कुमार ने बताया कि उपायुक्त के आदेशों पर स्कूल में दबिश देकर एसएमसी की आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी। शिक्षक ने भी अपनी गलती स्वीकार ली है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App