हार पर मंथन कर नए जोश के साथ करेंगे कमबैक

By: May 27th, 2019 12:02 am

ऊना —नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीति कांग्रेस के लिए सेवा का माध्यम रही है। हार-जीत सिक्के के दो पहलू हैं। पार्टी निश्चित रूप से मंथन कर नई ऊर्जा व उत्साह के साथ वापसी करेगी। रविवार को जारी बयान में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश में जनता ने जो जनादेश दिया है, उसका सम्मान है। भाजपा विकास पर फोकस करे, जो वादे किए हैं, उन पर काम करे। प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार सत्ता में आ रहे नरेंद्र मोदी बेराजगारी, महंगाई, जीएसटी सहित देश में सबके लिए सोहार्द बनाने जैसे मसलों पर ध्यान दें। हिमाचल के साथ किए गए वादे पूरा करें। पिछले समय में प्रदेश के साथ सिर्फ कागजी वादे किए गए हैं। कोई भी काम जमीन पर नहीं उतरा। प्रदेश की जनता ने कुछ मुद्दों पर बेहतर मार्केटिंग से प्रभावित होकर भाजपा को हर क्षेत्र में समर्थन दिया है और भाजपा के नेता अभी से इस जनादेश पर आभार की जगह अंहकार जैसे व्यवहार को दिखा रहे हैं। मुकेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पूरी टीम ने चुनाव लड़ा। परिणाम आशा के अनुरूप नहीं आया, इससे पीछे हटने या घबराने की जरूरत कार्यकर्ताओं को नहीं है। कार्यकर्ता ही संगठन की मजबूत कड़ी है और हर क्षेत्र में कार्यकर्ता को तरजीह मिले और बात सुनी जाए, इसका मैं सदैव पक्षधर रहा हूं। निश्चित रूप से आने वाले समय में कांग्रेस नेतृत्व हर स्तर पर कार्यकर्ता से संवाद करेगा, जो भी निर्णय पार्टी हित में लेने को होंगे, उन्हें लिया जाएगा। चुनाव का समय निकल गया है। जनता ने जो फैसला दिया है, उसे हम सबने स्वीकार किया है। अब रुकने का नहीं, बल्कि आगे बढ़ने का है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App