हिंदू से आतंकवाद जोड़ कांग्रेस ने किया महापाप

हिंदू व भगवा शब्द को आतंकवाद के साथ जोड़कर बोलना व लिखना पाप है तथा कांग्रेस ने यह महापाप किया है। इसके लिए उसे प्रायशचित करना होगा। यह बात ऊना मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा को झूठे मामले में आरोपित किया गया। इंद्रेश कुमार ने कहा कि हिंदू व भगवा तो एक सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक है। यह तो जीवन पद्धति है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी नही, बल्कि विभाजन का दंश दिया है। वर्षों से हमे झूठ बोला जा रहा था व हम भी उसी झूठ को आगे फैला रहे थे। उन्होंने कहा कि नेहरू ने जिन्ना के साथ मिलकर देश को विभाजित किया। इसके चलते तीन करोड़ लोग विस्थापित हुए, जबकि दस लाख लोगों का कत्लेआम हुआ। बापू महात्मा गांधी ने भी देश की आजादी को जश्न का अवसर न मानते हुए इस दिन उपवास व चिंतन करने की बात कही थी। इंद्रेश कुमार ने कहा कि कश्मीर में महबूबा, फारूक व गुलाम नबी आजाद जैसे नेता रमजान के महीने में सेना से सीजफायर करने की मांग उठा रहे है, लेकिन इन नेताओं ने कश्मीर में पत्थरबाजांे, पाक का झंडा फहराने वालो, गोली व गोले बरसाने वाले आतंकवादियों से कभी रमजान व ईद को खुशी व सलामती के त्योहार के रूप में मनाने की अपील कभी क्यों नही की। इंद्रेश कुमार ने कहा कि इन नेताओं में सच्चे हिंदोस्तानी की आत्मा ही मर चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले पाक में नारा लगता था कि कश्मीर के बिना पाक अधूरा है। अब भारत में नारा लग रहा है कि लाहौर के बिना हिंदोस्तान अधूरा है। उन्होंने कहा कि 2019 का भारत बदल चुका है, अब यह 2018 का भारत नहीं है, 2014 का तो बिलकुल भी नहीं। पुलवामा हमले के बाद बालाकोट की एयर स्ट्राइकस ने साबित कर दिया है कि भारत एक ताकतवार व निर्णय लेने वाले देश का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा  कि पाक की हालत पतली हो चुकी है। पाकिस्तान में इस समय सात आजादी के आंदोलन चल रहे है, जिसे वह दमनकारी तरीके से कुचलने का प्रयास कर रहा है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो शीघ्र पाक के टुकड़े-टुकड़े हो जाएगें। उन्होंने कहा कि चीन पाक के हालातों का फायद उठाकर पाक पर कब्जा करना चाहता है, लेकिन भारत अब और पाकिस्तान न बनने देने के लिए कटिबद्ध है।