हिमाचल-उत्तरांचल सरकार मिलकर चमकाएगी धार्मिक पर्यटन

By: May 28th, 2019 4:27 pm

हिमाचल और उत्तरांचल सरकार आपसी तालमेल के साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत जल्द उचित कदम के साथ योजनाबद्ध तरीके से इसे मूर्त रूप देगी। यह बात उत्तरांचल के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कही। उत्तरांचल के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज तीन दिवसीय करसोग दौरे के दौरान स्थानीय ऐतिहासिक सिद्ध पीठ मंदिर ममलेश्वर महादेव में परिवार सहित दर्शन करने पहुंचे। सतपाल महाराज ने कहा कि बहुत जल्द शिमला में जड़ी बूटियों से संबंधित एक विशेष सेमिनार का आयोजन उत्तरांचल तथा हिमाचल सरकार के आपसी तालमेल से होगा, जिसमें विभिन्न विद्वान वैध व जड़ी बूटी की पहचान करने वाले विशेषज्ञ शामिल होंगे, ताकि इसे व्यापार से भी जोड़ा जा सके। उन्होंने देवभूमि करसोग को प्राकृतिक अंचल में सुंदरता का अनमोल खजाना बताया। उन्होंने ममलेश्वर महादेव के मंदिर में अखंड धूना तथा विशाल आकार के गेहूं वाले दाने को भी गहनता से देखा, जिसे उन्होंने धरोहर बताते हुए देव संस्कृति की प्रमुख पहचान कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App