‘हिमाचल की आवाज’ को नालागढ़ तैयार

By: May 28th, 2019 12:05 am

बीबीएन—गायन के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना संजोए उभरते गायकों के लिए प्रदेश का अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल‘ एक नायाब अवसर लेकर आया है। मंगलवार को नालागढ़ के दत्तोवाल स्थित लार्ड महावीरा नर्सिंग कालेज में ‘दिव्य हिमाचल’ की अनूठी पेशकश हिमाचल की आवाज-सीजन सात के ऑडिशन होंगे। ऑडिशन का शुभारंभ सुबह साढ़े दस बजे एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा दीप प्रज्वलित कर करेंगे। इस दौरान क्षेत्र की कई गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। हिमाचल की आवाज के ऑडिशन के लिए बीबीएन के प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह है। नालागढ़ के दत्तोवाल स्थित लार्ड महावीरा नर्सिंग कालेज में सुबह साढे़ दस बजे से ऑडिशन शुरू हो जाएंगे। ऑडिशन से पहले प्रतिभागियों को अपना रजिस्टे्रशन करवाना होगा। नालागढ़ में सजने वाली सुर-ताल की इस महफिल में प्रतिभागी एक गीत गाकर गायन के क्षेत्र में एंट्री कर सकेंगे। निर्णायक मंडल प्रतिभागियों में से बेहतर गायकांे का चयन करेंगे ओर उन्हें अगले राउंड में भेजेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि ‘दिव्य हिमाचल’ लगातार बेहतरीन मंच की तलाश कर रहे गायकांे को हिमाचल की आवाज के जरिए मौका देने जा रहा है। ‘दिव्य हिमाचल’ का यह आयोजन कई उभरते गायकों को गायकी के क्षेत्र में चमकने का मौका दे चुका है, पिछले छह सीजन में अव्वल रहे प्रतिभागी अब कई बेहतरीन मंचों पर प्रस्तुतियां देकर नाम कमा रहे हैं।

प्रतिभाओं को मंच दे रहा ‘दिव्य हिमाचल‘

बताते चलें कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया समूह हिमाचली प्रतिभाओं को निखारने और उभारने के लिए कई आयोजनों के जरिए मौका दे रहा है। जिसमें मिस हिमाचल, डांस हिमाचल डांस जैसे इवंेट प्रमुख है। हिमाचली आवाज के जादू को देश-दुनिया तक पहुंचाने का बीड़ा उठाए ‘दिव्य हिमाचल’ की आवाज का कारवां मंगलवार को नालागढ़ पहुंचेगा और इसमें बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ सहित जिला के अन्य हिस्सों से गाने के शौकीन शिरकत कर अपनी प्रतिभा को नई पहचान दिलाएंगे। जूनियर कैटेगरी में 16 वर्ष कि आयु तक और सीनियर वर्ग में 16 वर्ष की से अधिक आयु के लोग शामिल हो सकते हैं। सुबह दस बजे से ऑिडशन के लिए पंजीकरण शुरू होगा और शाम चार बजे तक ऑडिशन का सिलसिला चलता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App