‘हिमाचल की आवाज-7’ का धमाकेदार आगाज़

By: May 21st, 2019 12:07 am

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मुख्य कार्यालय परिसर मटौर में परखी होनहारों की प्रतिभा

गगल -‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-7’ का धमाकेदार आगाज़ सोमवार को मीडिया ग्रुप के मुख्य कार्यालय मटौर में शानदार तरीके से हुआ। ‘दिव्य हिमाचल’ के मुख्य कार्यालय परिसर में 39 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। ‘हिमाचल की आवाज’ में ऑडिशन देने वालों में जूनियर ग्रुप के सात व सीनियर ग्रुप के 32 प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखाई। ‘हिमाचल की आवाज’ के 7वें सीजन की खास बात यह रही कि इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं थी। कार्यक्रम में पालमपुर से आए 55 वर्षीय राजकुमार की प्रस्तुति ने जहां सबका मन मोह लिया, वहीं गृहिणी अमिता स्पेहिया की आवाज में गाना सुन हर कोई हैरान रह गया। ‘हिमाचल की आवाज’ के 7वें सीजन में हिमाचली फोक गायक सुनील राणा और रेखा शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। ऑडिशन में प्रतिभागियों ने हिंदी, पहाड़ी के अलावा पंजाबी गानों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। निर्णायक मंडल ने जहां आए हुए प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा, वहीं होनहारों की कमियों के बारे में बताने के साथ उन्हें और बेहतर करने के टिप्स भी दिए। इस अवसर पर जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी और ब्रिटिश एयर होस्टेस एकेडमी से सुशील अवस्थी विशेष तौर पर मौजूद रहे। ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने जज सुनील राणा, संगीत गुरु रेखा, जेपी यूनिवर्सिटी की ओर से पधारे पंकज और ब्रिटिश एयर होस्टेस एकेडमी की तरफ  से आए सुशील अवस्थी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App