हिमाचल में दो रैलियां करेंगे नरेंद्र मोदी

By: May 1st, 2019 12:15 am

11 को आएंगे सोलन, मंडी में जनसभा करवाने का खाका तैयार

सोलन  —प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई महीने में दो रैलियां कर सकते हैं। इसके लिए प्रदेश के सोलन व मंडी शहर को चुना गया है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री 11 मई को सोलन में रैली करेंगे। सोलन में मंगलवार को भाजपा के कुछ नेताओं की गुप्त बैठक में हालांकि इस रैली की चर्चा के बारे में भीतर ही भीतर तैयारियों व भारी भीड़ जुटाने का आरंभिक खाका बुनना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित दोनों रैलियां चूंकि अलग-अलग तिथियों में हैं, इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों को कवर करने की रणनीति तय की जाएगी।  भाजपा के शीर्षस्थ नेता किसी भी बड़ी रैली व पार्टी के कार्यक्रम की शुरूआत करने के लिए सोलन को लक्की मानते हैं। बीते लोकसभा चुनाव में भी 29 अप्रैल, 2014 को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां विशाल रैली हुई थी तथा हिमाचल में भाजपा ने 4-0 से क्लीन स्वीप किया था। उसके बाद 11 दिसंबर, 2016 को भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन की राष्ट्रस्तरीय शुरूआत भी सोलन से ही हुई थी। भाजपा के त्रिदेव मिशन का सोलन से आगाज राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया था तथा पूरे देश में यह सांगठनिक रणनीति बहुत सफल हुई थी। बीते वर्ष 23 दिसंबर, 2018 को भाजपा ने सोलन में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया तथा उसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा व भाजपा के कई अन्य दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे। अब इस बार फिर भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर मंथन करके प्रधानमंत्री की रैली सोलन में करवाकर पुरानी चली आ रही परंपरा का निर्वहन करने की रणनीति बनाई है। 

कांग्रेस कराएगी रोड शो

कांग्रेस ने भी सोलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी या प्रियंका गांधी के रोड शो करवाने का खाका तैयार किया है। पार्टी का कहना है कि यदि उक्त नेताओं में से किसी की रैली शिमला में होगी, तो उससे पूर्व सोलन में रोड शो किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App