हिमाचल में ‘फोनी’

By: May 5th, 2019 12:20 am

कांगड़ा —भारत के निचले छोर पर जानलेवा फोनी तूफान ने हिमाचल में भी अपना असर दिखाया है। प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य उपचार में आर्थिक सुविधा देने वाली हिमकेयर स्वास्थ्य देखभाल योजना इससे प्रभावित हुई है, जिसके चलते प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के इलाज के लिए आर्थिक सुविधा प्रदान करने के लिए की जाने वाली ऑनलाइन प्रक्रिया ठप पड़ी है। इससे मरीजों को अस्पताल से छुट्टी के बाद जमा करवाए गए स्वास्थ्य कार्ड वापस नहीं मिल पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार हिमाचल में हिमकेयर स्वास्थ्य देखभाल योजना के तहत सरकारी तथा सरकार द्वारा पंजीकृत निजी अस्पतालों में मरीजों को उपचार के दौरान आर्थिक सुविधा प्रदान की जा रही है। इस कार्डधारक परिवार को पांच लाख रुपए तक की आर्थिक सुविधा उपचार के दौरान प्रदान की जाती है। सरकारी अस्पतालों में अधिकतर मरीज इन कार्ड्स से ही अपना उपचार करवा रहे हैं, लेकिन ओडिशा में फोनी तूफान से हुए नुकसान के कारण हिमाचल की इस स्वास्थ्य कार्ड योजना पर असर पड़ा है। दो दिन से हिमकेयर योजना का सर्वर ठप पड़ा है। इस योजना को संचालित करने वाली कंपनी का डाटा सर्वर ओडिशा में ही है। तूफान के कारण वहां हुए नुकसान के चलते इस डाटा सर्वर को भी नुकसान हुआ है, जिसके चलते हिमकेयर की ऑनलाइन प्रक्रिया ठप हो गई है। हालांकि मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया जारी रखी गई है। मरीजों की बीमारी के हिसाब से पैकेज मंजूर कर उन्हें उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है।

साइट पर अपलोड होगा डाटा

ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ होने के बाद इन मरीजों का पूरा डाटा साइट पर अपलोड होगा। प्रदेश समन्वयक देवेंद्र ने बताया कि ओडिशा में तूफान के कारण हुए नुकसान के चलते हिमकेयर साइट बंद पड़ी है। इसे जल्द शुरू करने के लिए कार्य किया जा रहा है। मरीजों को परेशानी का सामना न करने पड़े, इसके लिए ऑफलाइन प्रक्रिया जारी रखी गई है तथा मरीजों को सुविधा प्रदान की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App