हिमाचल में बर्फबारी से मई का आगाज़

By: May 2nd, 2019 12:15 am

किन्नौर की ऊंची चोटियों-रोहतांग पर ताजा हिमपात; शिमला समेत कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, पारा लुढ़का

मनाली – रोहतांग दर्रे की बहाली का इंतजार कर रहे लोगों को खराब मौसम ने झटका दे डाला है। बुधवार को दर्रे पर जहां आधा फुट से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं बीआरओ द्वारा शुरू किए गए मिशन रोहतांग के कार्य पर भी खराब मौसम ने असर डाला है। लिहाजा रोहतांग दर्रे पर बर्फ हटाने का कार्य बीआरओ को रोकना पड़ा है। ऐसे में दर्रे की बहाली का समय भी आगे खिसक गया है। रोहतांग दर्रे पर दूसरे दिन भी हल्की बर्फबारी का दौर जारी रहने से आसपास के क्षेत्रों में जहां तापमान लुढ़क गया है, वहीं इसका सबसे ज्यादा असर मनाली में देखने को मिल रहा है। मई की शुरुआत ही मनाली के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ होने से कारोबारी इसे समर सीजन के लिए अच्छा संकेत बता रहे हैं। करोबारियों का कहना है कि रोहतांग सहित मनाली के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी सैलानियों को जहां अपनी ओर आकर्षित कर रही है, वहीं ये परिस्थितियां मनाली के पर्यटन करोबार के लिए काफी लाभदायक साबित होंगी। बुधवार सुबह से ही रोहतांग दर्रे पर जारी हल्की बर्फबारी का दौर दिन भर चलता रहा। ऐसे में क्षेत्र में एक बार फिर ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने जहां चार दिन तक मौसम खराब होने का पूर्वानुमान लगाया है, वहीं रोहतांग दर्रा पैदल लांघ लाहुल जाने वाले लोगों की दिक्कतें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। लोगों का कहना है कि लाहुल में जहां खेती का काम शुरू हो गया है, वहीं मौसम में अचानक बदलाव होने से किसान अपने खेतों का रुख नहीं कर पा रहे हैं। कुल्लू-मनाली से भी लोग लाहुल रोहतांग दर्रा पैदल लांघ नहीं पहुंच पा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने लोगों को रोहतांग दर्रा सुरक्षित पार करवाने के लिए मढ़ी व कोकसर में रेस्क्यू चैकपोस्ट स्थापित कर रखी हैं, लेकिन खराब मौसम के आगे सब बेबस हैं। बुधवार को रोहतांग दर्रे पर तो बर्फबारी का दौर जारी ही रहा, वहीं बारालाचा में भी हिमपात दर्ज किया गया है। ऐसे में मनाली-लेह मार्ग की बहाली के कार्य में जुटे बीआरओ की सारी रणनीति उलट पड़ गई है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि वे अब रोहतांग फतेह करने के काफी नजदीक हैं, लेकिन खराब मौसम उनका कार्य प्रभावित कर रहा है।

सैलानियों की चांदी

बुधवार को लाहुल में भी दिन भर मौसम खराब बना रहा। ऐसे में जहां घाटी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं मनाली घूमने आए सैलानियों ने इस मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। सैलानियों ने गुलाबा पहुंच जहां हल्के हिमपात के बीच जमकर मौजमस्ती की, वहीं सैलानियों की चहलकदमी बढ़ती देख करोबारी भी खासे खुश दिखे। बुधवार को जहां रोहतांग दर्रे पर आधा फुट से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं राहनीनाला, मढ़ी, ब्यासनाला, राहलाफाल, अंजनी महादेव व फातरू में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App