हेलिकाप्टर में बड़ा भंगाल से पालमपुर पहुंची ईवीएम

By: May 22nd, 2019 12:05 am

बैजनाथ—कांगडा जिला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल से पोलिंग टीम को  ईवीएम के साथ भारतीय सेना के हेलिकाप्टर से मंगलवार सुबह पालमपुर लाया गया।  एसडीएम बैजनाथ रामेश्वर दास ने बताया  कि  राज्य में गत 19 मई को हुए लोकसभा चुनावों के बाद पोलिंग टीम और ईवीएम मौसम खराब होने के कारण वहां से लाई नहीं जा सकी थीं। हेलिकाप्टर ने मंगलवार को तीन उड़ानें भरीं तथा मतदान अधिकारी समेत 19 लोगों और इवीएम को यहां लाया गया, जहां इन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया है। उन्होंने बताया कि उनकी निगरानी में मशीनों को लाया गया। हेलिकाप्टर की मदद से एक बीमार महिला और उसके पति को यहां अस्पताल लाया गया।   जिला पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने भी पालमपुर कालेज में रखी गई मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बड़ा भंगाल गए मतदान अधिकारी डा. डाक्टर सुजीत सरोच ने बताया कि वहां 100 फीसदी मतदान हुआ है, जिनमें 60 महिलाएं और 75 पुरुषों समेत कुल 135 मत पड़े। इनमें चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मियों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App