हैदराबाद में होगी वर्ल्ड ताइक्वांडो रैंकिंग स्पर्धा

By: May 8th, 2019 12:02 am

 शिमला  —ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीएफआई) के तत्वावधान में सेकेंड ओपन इंडिया इंटरनेशनल क्योरूगी जी-1 वर्ल्ड ताइक्वांडो रैंकिंग चैंपियनशिप 11 से 16 जून तक हैदराबाद में आयोजित की जा रही है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव योगेश्वर ने दी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग के वे सभी महिला व पुरुष खिलाड़ी, जो टीएफआई द्वारा ब्लैक बैल्ट धारक या 17 साल से ऊपर और जिनका जन्म साल 2002 या उससे पहले का हो भाग ले सकते हैं। इनके अलावा 12 से 14 आयु वर्ग के जिनका जन्म साल 2005, 2006, 2007 का एवं जूनियर वर्ग में वे सभी खिलाड़ी जो 15 से 17 वर्ष के हो और जिनका जन्म 2002, 2003, 2004 का हो, वे सभी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के लिए खिलाडि़यों का पंजीकरण पहले से शुरू हो चुका है और अब दूसरे चरण का पंजीकरण जारी है। सभी इच्छुक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन हिमाचल प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के माध्यम से करवा सकते हैं।  खेल के नियमों की जानकारी के लिए 15 दिनों का एक ट्रेनिंग कैंप भी लगाया जाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App