होली हिमालयन पब्लिक स्कूल के अभिषेक ने झटके 91.85 अंक

By: May 1st, 2019 12:05 am

चंबा—होली हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा व साहो का प्रदेश शिक्षा बोर्ड संचालित दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा है। अभिषेक विज ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 91.85 अंक अर्जित कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा स्कूल की इशिता शर्मा ने 85.71, भागवत कपूर 82.57, रिदम ठाकुर 79.71, वसुंधरा 78.41, रमांशु 74.28 और युसफ खान ने 71.28 अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल के शेष छात्रों ने भी 65 से 70 फीसदी अंक अर्जित किए हैं। मंगलवार को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से मेधावी छात्रों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया गया। स्कूल के चेयरमैन लक्ष्मीधर शर्मा, चंबा विंग के प्रिंसीपल खेम सिंह किश्तवाडिया और साहो विंग की प्रिंसीपल अंजोरी महाजन ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए मेधावी छात्रों की जमकर तारीफ  की। उन्होंने मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने साथ ही छात्रों के अभिभावकों को भी मुबारकबाद दी। उन्होंने बताया कि स्कूल के दोनों विंग में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App