होशियारपुर के पहलवान के नाम रही माली

By: May 11th, 2019 12:02 am

जरड़ मेले में 200 पहलवानों ने दिखाया दमखम, पंजाबी पहलवान सब पर भारी

भुंतर -जिला कुल्लू के जरड़ में हुई कुश्ती प्रतियोगिता होशियारपुर के पहलवान के नाम रही। शनिवार को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के पुरूष व महिला वर्ग के विजेता पंजाब और हरियाणा के रहे। महिला वर्ग में करनाल की सोनिया ने खिताब जीता जिन्होंने हिमाचल समेत अन्य राज्यों के आए पहलवानों को धूल चटाई। यहां आयोजित उक्त प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होशियारपुर के पहलवान सुरमू और दिल्ली के प्रवीण के बीच हुआ जिसमें सुरमू ने प्रवीण को हराकर खिताब को अपने नाम कर दिया। जूनियर वर्ग की छोटी माली में होशियारपुर के सुदामा ने खिताब को अपने कब्जे में किया। यहां आयोजित होने वाले मेले के तहत हर साल करवाई जाने वाली इस प्रतियोगिता में इस साल करीब 200 पहलवानों ने दमखम दिखाया। समिति के प्रधान बिशन दास, मुख्यसलाहकार रणजीत सिंह, सदस्यों सुभाष, चेतराम, बुधराम, रेवत राम, रामसरण भोला राम सहित सभी नुमाईंदों ने उनका स्वागत किया। वहीं मुख्यातिथि ने इस मौके पर कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन के लिए स्थानीय समिति के नुमाईंदों और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों को सराहा। समिति के प्रधान बिशन दास, उपप्रधान मनी राम, सचिव सुभाष, सदस्यों भोला राम, रंजीत सिंह, राम सरन, जीत राम, श्याम चंद, नीटू, संजय, बुद्ध राम, देव राज, केशव राम आदि ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के पहलवानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और अपनी पहलवानी दिखाई। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय मेले के दौरान माता मंडासना और कपिल मुनि के देवादेशों के तहत देव-गतिविधियों का भी निर्वहन किया गया। उन्होंने बताया कि विजेता पहलवान व उपविजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया। बहरहाल, जरड़ में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता होशियारपुर के पहलवान के नाम रही।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App