ज़ी टीवी के शो से जुड़ा कुरकुरे

भारतीय गृहिणियों को भाएगा पसंदीदा सीरियल्स में ट्विस्ट

चंडीगढ़ –भारत की गृहिणियां हमारे परिवारों की बुनियाद होती हैं। अपनी आधुनिक सोच के दम पर उनके पास गृहस्थी के हर मोर्चे को संभालने की सुपरपावर मौजूद है। इस साल मई में कई किरदार, जिनमें ‘गुड्डन, तुमसे न हो पाएगा’ की गुड्डन, ‘भाभी जी घर पे हैं’ की अंगूरी तथा हप्पू की ‘उलटन-पलटन’ के राजेश तथा कुछ अन्य पात्र बेहद विचारोत्तेजक भूमिकाओं में दिखेंगे, जहां वे अपने परिवारों को बेहद रोचक तरीके से आधुनिक सोच के लिए प्रेरित करेंगे। माइंड शेयर द्वारा पेश संकल्पना के जरिए ये किरदार कुरकुरे की नई पोजीशन ‘ख्याल तो चटपटा है’ का जश्न मनाएंगे, जो कि उस प्रागामी सोच का जश्न मनाती है, जिसे महिलाएं अपने पारंपरिक घर-परिवारों में लाती हैं। इस बारे में दिलेन गांधी  सीनियर डायरेक्टर मार्केटिंग, फूड्स कैटेगिरी पेप्सिको इंडिया ने कहा कि कुरकुरे हिंदुस्तानी होम मेकर्स का साथ ही है, जो कि उनकी गृहस्थियों में हर सकारात्मक बदलाव के पीछे प्रमुख प्रेरणा है। ज़ी टीवी के शो के साथ जुड़ने पर हमें उम्मीद है कि हम भारतीय ग्राहकों को अपने परिवारों को अपनी समृद्ध भारतीय मूल्यों को  अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। हमें यकीन है कि भारतीय गृहिणियों को यह चटपटा ख्याल पसंद आएगा। कुरकुरे के क्त्रंच और चटपटे स्वाद के दम परए हरेक किरदार विचारोत्तेजक और मनोरंजन से भरपूर स्टोरी लाइन को परोसेगा और हमें उम्म्ीद है कि भारतीय गृहिणियों को यह चटपटा ट्विस्ट पसंद आएगा।