100 रुपए में चार ओवर

धर्मशाला—हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पर्यटकों को चौके-छक्के लगाने का मौका मिल रहा है। विश्व के खूबसूरत स्टेडियमों की सूची में शीर्ष पर शूमार एचपीसीए के स्टेडियम की अनोखी पहल कामयाब हो रही है। स्टेडियम के भीतर एंट्री करने के बाद धर्मशाला लोगों के लिए मैदान के ठीक सामने खूबसूरत धौलाधार की वादियां हैं, वहीं पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी करने के साथ साथ धर्मशाला स्टेडियम में नए नए प्रयास भी किए जा रहे हैं, जिसमें स्टेडियम परिसर में क्रिकेट खेलने की पहल को भी पर्यटक काफी पंसद कर रहे हैं।  स्टेडियम में पर्यटक बॉलिंग मशीन की गेंदबाजी से बललेबाजी करने का लुत्फ उठा रहे हैं।  इसके लिए पर्यटकों को 100 रुपए देकर 24 बॉल यानी चार ओवर खेलने को मिल रहे हैं।  सीमेंटड पीच पर बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठाते हैं।  एचपीसीए की ओर से ऐसी कोई शर्त नहीं है कि एक व्यक्ति टोकन खरीदता है, तो वह पूरे चार ओवर खेलेगा। इसके चलते 100 रुपए में चार लोग भी बल्लेबाजी करने का लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटकों से होने वाली आय को प्रदेश में एसोसिएशन क्रिकेट की पौध तैयार करने में प्रयोग कर रही है। इस पैसे से एचपीसीए प्रदेश में अकादमियां खोल रहा है।  एचपीसीए महाप्रबंधक कर्नल एचएस मिन्हास  ने बताया कि  पर्यटकों की सुविधा  और बच्चों में खेल भावना जगाने के लिए एचपीसीए ने पहल की है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। निर्धारित स्थान पर रोजाना पर्यटक मशीन के जरिए हो रही बॉलिंग से बल्लेबाजी करते हैं।