1000 बेटियां करेंगी धौलाधार की सैर

By: May 22nd, 2019 12:02 am

बैजनाथ में एनसीसी का ऑल इंडिया एक्सपीडिशन कैंप 27 से 

 धर्मशाला —देश भर के विभिन्न एनसीसी निदेशालय की गर्ल्ज एनसीसी कैडेट्स हिमाचल की पहाडि़यों पर ट्रैकिंग करेंगी। हिमाचल और एनसीसी निदेशालय चंडीगढ़ विभिन्न राज्यों की कैडेट्स को ऑल इंडिया गर्ल्स ट्रैकिंग एक्सपीडिशन का आयोजन करेगा। पहाड़ी राज्य हिमाचल में यह लगातार तीसरा साल होगा, जिसमें कांगड़ा के बैजनाथ में गर्ल्ज ट्रैकिंग एक्सपीडिशन की मेज़बानी हो रही है। इसके तहत देश भर की 1000 बेटियां बीड़-बिलिंग सहित धौलाधार की पहाडि़यों में ट्रेकिंग और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेंगी। हिमाचल एनसीसी के ग्रुप कमांडर कर्नल डीकेएस चौहान ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अखिल भारतीय गर्ल्ज ट्रैंकिंग एक्सपीडिशन का आयोजन दो चरणों में होगा। पहला चरण 27 मई से आठ जून और दूसरा नौ से लेकर 17 जून तक चलेगा। संत राम मेमोरियल कालेज बैजनाथ को एनसीसी कैडेट्स का मुख्य कैंप बनाया गया है। कैडेट्स धौलाधार घाटी में महाकाल, बैजनाथ, भट्टू मोनेस्ट्री, बीड़-बिलिंग, सहित अन्य इलाकों पर ट्रैकिंग करेंगी। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक और ग्रामीण परिवेश में भी देश भर की एनसीसी कैडेट्स भ्रमण करेंगी। उन्होंने बताया कि ट्रैकिंग का उद्देश्य कैडेट्स को आत्म निर्भर बनाने के साथ-साथ सौहार्द, संस्कृतियों के आदान-प्रदान, साहसिक अभियान के प्रति रुचि बढ़ाना है। एक्सपीडिशन में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी, दिल्ली और अन्य राज्यों की कैडेट्स और गर्ल्ज एनसीसी कैडेट्स और अधिकारी शामिल होंगे। विभिन्न राज्यों की कैडेट्स अपने-अपने प्रांतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगी। इसमें नाटी, झमाकड़ा, गद्दियाली नाटी, घूमर, भांगड़ा और गिद्दा, भोजपुरी सहित अन्य नृत्य प्रमुख होंगे। इस मौके पर ऑल इंडिया एक्सपीडिशन कैंप की को-आर्डिनेटर लेफ्टिनेंट डा. मोनिका शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App