107 वर्षीय शांति देवी का मतदान को भारी उत्साह

By: May 17th, 2019 12:05 am

बीबीएन—नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान की दर बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप टीम नालागढ़ द्वारा वीरवार को इस अभियान के अंतिम चरण में सांई चड़ोग क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को मतदान का महत्व बताया व उनसे 19 मई के दिन लोकसभा चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। स्वीप टीम नालागढ़ के नोडल अधिकारी आरके रत्तेवाल के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने पंचायत प्रधान शकुंतला देवी तथा वार्ड सदस्यों के सहयोग से पंचायत के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को लोकसभा चुनावों में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। टीम द्वारा साई चड़ोग पंचायत के दिव्यांग तथा वृद्ध मतदाताओं से विशेष रूप से भेंट की गई व उनके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दौरान उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं बारे उन्हें अवगत करवाया गया। जिसे जानकर उनमें मतदान के प्रति भरपूर उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर 107 वर्षीय शांति देवी ने टीम सदस्यों से 19 मई के दिन लोकसभा चुनावों में मतदान करने का अपना प्रण दोहराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App