11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

By: May 23rd, 2019 12:02 am

डिग्री कालेज ऊना में रखी 512 ईवीएम करेंगी जीत-हार का फैसला, कार्यकर्ताओं में उत्साह

ऊना –हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस सहित 11 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय 23 मई गुरुवार को होगा। संसदीय चुनावों के तहत जिला ऊना के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पड़े मतों की गिनती गुरुवार को सुबह आठ बजे ऊना मुख्यालय पर स्थित राजकीय पीजी कालेज परिसर में शुरू होगी। मतगणना के साथ ही भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर, कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रामलाल के अलावा बसपा सहित अन्य दलों व आजाद प्रत्याशियों के भाग्य का भी फैसला होगा। लोकसभा चुनावों के दौरान 19 मई, 2019 को जिला के पंाचों विस क्षेत्रों में चार लाख पांच हजार 108 वोटरों में से तीन लाख सात हजार 397 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इसके उपरांत गगरेट, चिंतपूर्णी, ऊना, कुटलैहड़ व हरोली विस क्षेत्र में मतदान के लिए प्रयुक्त की गई कुल 512 ईवीएम डिग्री कालेज ऊना में सुरक्षित रखी गई थीं तथा यहीं पर आज मतगणना होगी। मतगणना को सुचारू ढंग से निपटाने के लिए जिला प्रशासन ने पुरी तैयारियां कर ली हंै। पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एक साथ शुरू होगी। जिला में मतगणना के लिए कुल 54 टेबल लगाए जा रहे हंै। पांचों विधानसभा क्षेत्रों की गिनती अलग-अलग हाल में होगी। कुटलैहड़, ऊना व हरोली विस क्षेत्रों के लिए 14-14 टेबल पर मतगणना होगी। जबकि गगरेट व चिंतपूर्णी विस क्षेत्रों की छह-छह टेबल पर मतगणना शुरू होगी। प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग सहायक व एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात होगा। इसके अलावा प्रत्येक एआरओ व कंपाइलेशन सेक्शन में भी कर्मचारी तैनात होंगे। मतगणना में तैनात किए गए कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी किस टेबल पर होगी के बारे मेें भी पूर्व में सूचना नहीं दी गई है तथा उन्हें सुबह पंाच बजे ही इसकी सूचना दी जाएगी। मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए हंै। पुलिस व होमगार्ड के जवानों को भी पर्याप्त संख्या में मतगणना केंद्र के भीतर व बाहर तैनात किया गया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि मतगणना की सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है। वहीं, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि मतगणना केंद्र के भीतर व बाहर सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए है। वहीं, ऊना मुख्यालय पर राजकीय पीजी कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जिला के पंाचों विस क्षेत्रों से सभी 512 बूथों से ईवीएम सुरक्षित ढंग से रखी गई हंै। ईवीएम की सुरक्षा के लिए थ्री टायर सुरक्षा चक्र सुनिश्चित किया गया है। स्ट्रांग रूम की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा रेलवे पुलिस को सौंपा गया है। जबकि आउटर सुरक्षा रिर्जव पुलिस बल व आउटर मोस्ट सुरक्षा पुलिस जवानों के सुपुर्द है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App