12 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग

By: May 11th, 2019 12:07 am

भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र में 145 मतदान केंद्रों के लिए 290 बैलेट यूनिट्स तैयार

भरमौर -सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के सामान्य लोक सभा निर्वाचन के लिए इस मर्तबा दो बैलट यूनिट्स का उपयोग किया जाएगा। इस बार मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या अधिक है।  लिहाजा दो बैलट यूनिट्स से मतदान को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसलिए यह व्यवस्था की गई है।   सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बताया कि भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र में 145 मतदान केंद्र हैं, जिनके लिए 290 बैलट यूनिट्स तैयार की गई हैं तथा 146 रिजर्व में रखी गई हैं।  उन्होंने कहा कि भरमौर के 12 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी। जिनमें मतदान केंद्र भरमौर- एक, भरमौर-दो, मलकौता, संचुई, पनसेई, गरोला, चन्हौता, होली, मैहला, छतराड़ी, घरेड़ व पालदा शामिल हैं।  उन्होंने कहा कि भरमौर में 18 माइक्रो ऑब्जर्वर तथा पांगी में चार माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं।  भरमौर में पोस्टल बैलट पेपर व ईडीसी तैयार करने का कार्य प्रगति पर है। इस दौरान 303 पोस्टल बैलट पेपर तथा 580 के करीब ईडीसी मतदान ड्यूटी में तैनात कर्मियों को जारी कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App