13 घंटे बाद कालका-शिमला नेशनल हाई-वे बहाल

By: May 26th, 2019 3:47 pm

कालका-शिमला नेशनल हाई-वे 13 घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। परवाणू से सोलन तक फोरलेन निर्माण के चलते शनिवार रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। इस दौरान वाहनों को लिंक रोड से डायवर्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि सनवारा के समीप एक बड़ी पहाड़ी के ऊपर अटके पत्थरों की कटिंग के चलते एनएच को बंद किया गया था। पत्थर इतने ज्यदा थे कि रोड क्लियर करने में छह घंटे का अतिरिक्त समय लग गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन का पूरा आमला रात भर सड़क पर तैनात रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App