13 सीटें न जीतीं, तो इस्तीफा दें अमरेंदर

By: May 21st, 2019 12:07 am

अमृतसर -पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डा. नवजोत कौर ने कहा कि अगर पंजाब में कांग्रेस सभी 13 सीटें नहीं जीत पाई, तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए। पटियाला में वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कैप्टन ने 17 मई को बठिंडा में सिद्धू द्वारा राज्य में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा था कि सिद्धू मुझे हटाकर खुद सीएम की कुर्सी चाहते हैं। तेज होती जुबानी जंग के बीच अब सिद्धू खेमे की तरफ से पलटवार किया गया है। दरअसल 17 मई को नवजोत सिंह सिद्धू ने बठिंडा में कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा था कि अगर 2015 की बेअदबी की घटनाओं के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह इस्तीफा दे देंगे। अपने मंत्री पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने और गलत मौके पर बयानबाजी का आरोप लगाते हुए अमरेंदर ने कहा था, अगर सिद्धू मुझे और मेरे पद को चुनौती देना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें इसे पार्टी हाईकमान के सामने उठाना चाहिए। सिद्धू महत्वाकांक्षी हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है। लोगों के अंदर महत्वाकांक्षाएं होती हैं। मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब वह बच्चे थे। व्यक्तिगत रूप से सिद्धू के साथ मेरा कोई मतभेद नहीं है। शायद वह मुझे हटाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। यही उनकी दिक्कत है। अमरेंदर ने साथ ही कहा था, मेरा मानना है कि सिद्धू ने गलत मौके पर यह बयान दिया। अगर वह (सिद्धू) एक असली कांग्रेसी होते तो उन्हें पंजाब में मतदान से ठीक पहले के बजाय अपनी शिकायतों को उजागर करने के लिए बेहतर समय चुनना चाहिए था। किसी भी तरह की कार्रवाई का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा, लेकिन एक पार्टी के तौर पर कांग्रेस अनुशासनहीनता को सहन नहीं करेगी। अब सिद्धू की पत्नी नवजोर कौर का बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कैप्टन पर निशाना साधा है। असल में 16 मई को खरड़ में एक रैली के दौरान कैप्टन खुद पंजाब में कांग्रेस के द्वारा 13 सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाने की स्थिति में इस्तीफे की बात कह चुके हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App