15 तक बंद रहेंगे भारत से सटे हवाई क्षेत्र

By: May 31st, 2019 12:02 am

इस्लामाबाद – पाकिस्तान ने भारत के साथ लगने वाली अपनी पूर्वी सीमा के आसपास के हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि को 15 जून तक बढ़ा दिया है। देश के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना की तरफ से बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर किए गए हमले के बाद फरवरी में अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था। देश ने नई दिल्ली, बैंकाक और कुआलालंपुर को छोड़ अन्य सभी स्थानों तक जाने वाली उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र 27 मार्च को खोल दिया था। पाकिस्तान ने 15 मई को भारत तक जाने वाली उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर लगाए गए प्रतिबंध को 30 मई तक बढ़ा दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App