15 हजार की आबादी, डेपुटेशन डाक्टर के हवाले

पांवटा साहिब –उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिपार के शिलाई क्षेत्र के मस्तभौज की करीब 15 हजार की आबादी का स्वास्थ्य रामभरोसे है। यह विधायक शिलाई हर्षवर्धन चौहान का गृहक्षेत्र है। यहां की पीएचसी पर पिछले कई वर्षों से नियमित चिकित्सक नहीं हैं। कफोटा सीएचसी से सप्ताह मंे दो दिन एक चिकित्सक यहां पर डेपुटेशन पर आता है। बाकी के दिन लोगों के लिए भारी पड़ जाते हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे सरकार ने उन्हें कह रखा है कि सप्ताह के पांच दिन बीमार मत पड़ना वरना मुश्किल हो जाएगी। अब बीमारी बोलकर तो नहीं आती। जानकारी के मुताबिक मस्तभौज की तीन पंचायतों के नौ गांव व आधा दर्जन से अधिक उपगांव के लिए सरकार द्वारा खोली गई पीएचसी जाखना मंे स्टाफ की कमी है। यहां पर पिछले कई साल से नियमित चिकित्सक नहीं हैं। स्वास्थ्य केंद्र का जिम्मा फार्मासिस्ट ने संभाला हुआ है। क्षेत्र के निवासी कांडो च्योग पंचायत के प्रधान माया राम चौहान, माशू के सूरत सिंह चौहान, लाला नारायण चौहान, सुरेंद्र चौहान, शरली के कुंदन सिंह शास्त्री, ग्यार सिंह चौहान, आदर्श सेवा संस्था के कार्यकर्ता ओम प्रकाश, प्रदीप सिंह, शूरवीर सिंह, सतपाल सिंह, जगत सिंह चौहान आदि का कहना है कि जाखना मंे कई सालों से नियमित चिकित्सक नहीं हैं। क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि जाखना पीएचसी मंे जल्द से जल्द नियमित चिकित्सक भेजें वरना वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में अन्य रिक्त पड़े पदों को भरने की भी स्वास्थ्य विभाग से मांग की है। उधर, इस बारे बीएमओ राजपुर डा. उदेय ठाकुर ने बताया कि उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों को जाखना में चिकित्सक के खाली पद का ब्योरा भेजा है। जाखना के लिए एक डाक्टर की तैनाती हुई थी, लेकिन उन्होंने ज्वाइनिंग ही नहीं की। फिलहाल कफोटा से एक चिकित्सक सप्ताह में दो दिन जाखना पीएचसी मंे सेवाएं दे रहा है। उम्मीद है चुनाव के बाद नई तैनाती हो जाएगी।