By: May 11th, 2019 12:05 am

इन्नरव्हील क्लब उमंग ऊना की टीम ने नई सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का प्रण लेते हुए बेटियांे को दिया नया नारा- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटी को आत्मनिर्भर बनाओ

ऊना -बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को जहां एक और पूरे देश में आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं, दूसरी और इस नारे को और सार्थक बनाने के लिए इनरव्हील क्लब उमंग ऊना की टीम ने नई सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का प्रण लेते हुए नया नारा दिया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व बेटी को आत्मनिर्भर बनाओ शुक्रवार को ऊना मुख्यालय पर इनरव्हील क्लब 307 की चेयरमैन रजनी नेगी की अधिकारिक विजिट के दौरान इस स्लोगन का अनावरण किया गया। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए वार्ड नंबर-चार कि प्रवासी बस्ती में इनरव्हील क्लब उमंग उनकी टीम द्वारा सिलाई केंद्र का शुभारंभ भी किया गया। इसमें तीन सिलाई मशीनें व एक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस सिलाई सेंटर को समाजसेवी प्रवीण कुमारी के सहयोग से खोला गया है। वहीं, युवतियों व महिलाओं को कपड़े की सिलाई और कटाई का प्रशिक्षण देने के लिए कपड़े भी उपलब्ध करवाए गए। इस सिलाई केंद्र में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि युक्तियां व महिलाएं अपने कदमों पर खड़े हो आत्मनिर्भर बन सके। इसके बाद होटल सुविधा पैलेस में इनरव्हील क्लब के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए चेयरमैन रजनी नेगी ने उमंग टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। रजनी नेगी ने कहा कि अभी क्लब को बने हुए एक वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है कम समय में क्लब की टीम ने जिस प्रकार से अध्यक्ष अनुराधा शर्मा सचिव सांची दीपिका बस्सी के नेतृत्व में 20 प्रोजेक्ट एक टीम के रूप में पूरे किए हैं यह अपने आप में एक सराहनीय कदम है और समाज में जागरूकता लाने के लिए बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से अच्छा लगा कि इनरव्हील क्लब की टीम ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व बेटी को आत्मनिर्भर का संकल्प भी जोड़ा है। उन्होंने कहा कि आज देश में आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को जरूर लिया जाना चाहिए तभी महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सामाजिक कार्यों में जोड़ना है और इनरव्हील क्लब अपने लक्ष्य को सेवा के कार्य को बेहतर ढंग से आगे बढ़ा रहा है। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष अनुराधा वर्मा व सचिव सांची दीपिका बस्सी ने इनरव्हील क्लब द्वारा 20 प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट चेयरमैन रजनी नेगी के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि हम लगातार सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और कमजोर वर्ग तक सुविधाएं पहुंचे इसके लिए काम किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब की टीम ने चेयरमैन रजनी नेगी को सम्मानित भी किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नाटी, गिद्दा के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी खूब वाहवाही लूटी। वहीं, इनरव्हील क्लब उना उमंग की टीम ने गत वर्ष पांच अनाथ बेटियां गोद ली थी जिन्हें पूरा वर्ष है आर्थिक मदद दी जाती है। चेयरमैन रजनी नेगी की विजिट के दौरान इन पांच गोद ली गई बेटियों को उनके इस वर्ष के जरूरी खर्चा व अन्य जरूरतों के लिए आर्थिक मदद भी प्रदान की गई। इस कार्य को भी चेयरमैन रजनी नेगी ने खूब सराहा।

तीन नए सदस्य बनें

 इस अवसर पर इन अरबी उमंग मुन्ना की टीम में नए सदस्य भी जोड़ें जिन्हें चेयरमैन रजनी नेगी ने बिना पुकार क्लब की सदस्यता दी। इनमें शशि शर्मा, चारवी शर्मा व दीपिका ब्राह्मी शामिल है। ये रहे उपस्थित कार्यक्रम में श्रुति जुनेजा, गिफ्टी कथूरिया, प्रियंका मदान, परमिंद्र कौर, पूजा, सोनिया, वैशाली धवन, सुकेली, डा. मीनाक्षी, डा. अनुपमा, कमलेश वर्मा, मधु अरोड़ा, अनामिका, सुनीशा, रेणुका, एकता जैतक, सुषमा, सुमन, सुरिंद्रा, प्रमिल, सोनिया, अरुणा, अंजु, दीपिका ग्रोवर व रुचिका उपस्थित रहे। शहर के वार्ड-दो में सांसद अनुराग ठाकुर ने घेरे कांग्रेस प्रत्याशी; बोले, कांग्रेस ने दिया देशद्रोहियों का साथ


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App