मोदी की छाती होगी 56 इंच की, कांग्रेस का तो दिल इतना बड़ा : राहुल

By: May 14th, 2019 4:48 pm

 

मोदी की छाती होगी 56 इंच की, कांग्रेस का तो दिल इतना बड़ा : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल मोदी ने आज मध्यप्रदेश के अपने एक दिवसीय दौरे में दो घंटे के भीतर दो सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर लगातार हमले बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की छाती 56 इंच की होगी, लेकिन कांग्रेस का दिल इतना बड़ा है। श्री गांधी ने उज्जैन संसदीय क्षेत्र के तराना में पार्टी प्रत्याशी बाबूराम मालवीय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिजन का भी कर्ज माफ किया। इसी दाैरान उन्होंने श्री चौहान के उन दोनों परिजन के नाम भी मुख्यमंत्री कमलनाथ से मंच से घोषित करवाए।इसी क्रम में श्री गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस ने हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं का कर्ज माफ किया। कांग्रेस किसी से नफरत नहीं करती। प्रधानमंत्री की छाती 56 इंच की होगी, लेकिन कांग्रेस का तो दिल 56 इंच का है।उन्होंने आरेाप लगाया कि प्रधानमंत्री उनके पिता, दादी और परदादा का अपमान करते हैं, पर वे जिंदगी भर प्रधानमंत्री के परिवार और उनके माता पिता के बारे में कुछ नहीं बाेलेंगे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या भाजपा के नहीं, बल्कि कांग्रेस के हैं। विरोधी उनकी तरफ जितनी नफरत फेंकेंगे, वे उतना ही प्यार उन्हें लौटाएंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में तीन प्रदेशों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्यार से भाजपा को हराया, अब वे लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री श्री मोदी को प्यार से और गले लग कर हराएंगे।श्री गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनसे कहीं भी बहस कर लें। इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके 15 मिनट इस विषय पर बोलने के बाद प्रधानमंत्री देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। उज्जैन संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के श्री मालवीय भाजपा के अनिल फिराेजिया का सामना कर रहे हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके पहले मंदसौर संसदीय क्षेत्र के नीमच में पार्टी प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। इन दोनों संसदीय क्षेत्रों समेत प्रदेश के आठ क्षेत्रों इंदौर, रतलाम, धार, देवास, खंडवा और खरगोन में 19 मई को मतदान होना है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App