200 विद्यार्थियों को दिए स्वर्ण पदक-प्रशस्ति पत्र

शिमला—विश्वविद्यालय विधिक अध्य्यन संस्थान में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप मेंं विश्वविद्यालय के अधिष्टाता अध्ययन आचार्य अरविंद कालिया उपस्तिथ रहे । कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने विधिक अध्य्यन संस्थान के लगभग 200 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छत्रपाल आचार्य नैन सिंह भी उपस्थित थे । अपने वक्तव्य में आचार्य अरविंद कालिया ने विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाते हुए इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आजकल के तकनीकी युग में जहां मोबाइल, कंप्यूटर तथा अन्य यंत्रों का उपयोग युवाओं के लिए हानिकारक है , वहीं खेल कूूद उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हैं। इस मौके पर कु ल 18 प्रतियोगिताएं करवाई गयी। जिसमें क्रिकेट,वालीबाल,दौड, कब्बडी, फूटबाल, लूडो, शतरंज, बेंच प्रेस, रस्सा कस्सी, केरम बोर्ड के विजेताओं को मेडल व् सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर संसथान के निदेशक आचार्य डा. संजय सिंधु, समन्वयक डा. संयोगिता ठाकुर,राजकुमारी, शिक्षक  डा. कुसुम, डा. वीना, डा. सीमा, डा. गीतांजलि, डा. करुणा, डा. सुमन, डा. विजय, डा. रीतिका, डा. पुष्पांजलि व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।