21 युवाओं को मिला रोजगार
शाहपुर—औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में हुए कैंपस साक्षात्कार में बरनाला पंजाब कंपनी ने 21 होनहार एवं प्रशिक्षित युवकों का चयनित किया है। युवक एक जुलाई को कंपनी के प्लांट बरनाला पंजाब में ज्वाइनिंग देंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. एसके लखनपाल ने बताया कि सभी चयनित युवकों को बरनाला प्लांट में आठ घंटे के पीएफ तथा ईएसआई को काट के 11 हजार 500 रुपए मासिक वजीफा मिलेगा। उधर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के चेयरमैन प्रीतम चौधरी ने बताया कि कंपनी की तरफ से रहना, ईएसआई, पीएफ, यूनिफॉर्म, साल की छह सीएल, आठ नेशनल छुट्टियां और साथ मेडिकल छुट्टियां मिलेंगी। उन्होंने सभी चयनित युवकों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लेने आए एचआर विभाग की पुनीत टुक नेत इंस्ट्रूमेंट विभाग के अमित कुमार और इंजीनियरिंग विभाग के नबी जोशी ने बताया कि शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में जो कैंपस साक्षात्कार आयोजित हुआ। उसमें चार व्यावसायों के 58 प्रशिक्षित युवकों ने अपना भाग्य आजमाया, जिनमें से 21 युवकों का चयन हुआ है। उधर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर संतोष नारायण ने बताया कि सभी चयनित युवाओं को ज्वाइनिंग के समय अपने समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स लाने को कहा है। इस अवसर पर आईटीआई शाहपुर के अनुदेशक आशीष शर्मा, फतेह सिंह और इंप्लाइमेंट एक्सचेंज के देशराज उपस्थित रहे।