22 को लांच होगा राडार इमेजिंग सेटेलाइट

By: May 7th, 2019 12:01 am

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 22 मई को श्रीहरिकोटा से राडार इमेजिंग सेटेलाइट (रिसैट-2बीआर1) लांच करेगा। इससे भारत की सुरक्षा और भी ज्यादा मजबूत होगी। यह सेटेलाइट अंतरिक्ष में भारत के लिए एक आंख की तरह काम करेगा। इससे भारतीय सुरक्षा बलों को बार्डर पर निगरानी रखने में मदद मिलेगी। सेटेलाइट से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी।  रिसेट सीरीज की सेटेलाइट की तुलना में रिसेट-2बीआर1 ज्यादा एडवांस है। यह दिखने में तो पुराने सेटेलाइट के जैसा है, लेकिन इसकी तकनीक पहले से काफी अलग है। नए सेटेलाइट में निगरानी और इमेजिंग क्षमताओं को बढ़ाया गया है। इसरो के सूत्रों के मुताबिक, रिसेट एक्स-बैंड सिंथेटिक अपर्चर राडार न केवल दिन और रात, बल्कि हर मौसम में भी निगरानी रखने की क्षमता रखता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App