2708 कर्मचारियों ने किया पूर्वाभ्यास

नाहन         —सिरमौर जिला के पांच उपमंडल मुख्यालय पर गुरुवार को 2708 कर्मचारियों को  तीसरे एवं अंतिम चरण का चुनाव पूर्वाभ्यास करवाया गया, जिसमें जिनमें 677 पीठासीन अधिकारी, 677 सहायक पीठासीन अधिकारी और 1354 पोलिंग अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के संचालन के अतिरिक्त चुनावी प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी दी गई। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ललित जैन ने कहा कि 17 मई को सभी मतदान अधिकारियों को मतदान केंद्र आंबटित किए जाएंगे और सभी मतदान पार्टियां अपने गतव्य के लिए रवाना हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि 18 मई को मतदान दलों द्वारा अपने अपने मतदान कें्रद स्थापित किए जाएंगे और 19 मई को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा । उन्होंने जानकारी दी कि तीसरे चरण के चुनाव पूर्वाभ्यास में 55-पच्छाद आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र के 548  अधिकारियांे को राजगढ़ में 56-नाहन निर्वाचन क्षेत्र के 584 अधिकारियांे को चंबा मैदान नाहन में 57-रेणुका आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र के 592 अधिकारियांे को संगड़ाह में 58-पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के 500 अधिकारियांे को पांवटा में और 59-शिलाई  निर्वाचन क्षेत्र के 484 अधिकारियांे को शिलाई में चुनाव पूर्वाभ्यास करवाया गया । उपायुक्त ने निर्वाचन प्रक्रिया के संचालन में कार्यरत सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वह निर्भयए स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही कार्य करें जिसके लिए सभी पीठासीन अधिकारियों को भारत चुनाव अयोग द्वारा दी गई निर्देशिका बुक उपलब्ध करवा दी गई है ।