28 अति, 24 संवेदनशील पोलिंग बूथ

By: May 11th, 2019 12:04 am

बैजनाथ में लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियां पूरीं, बड़ा भंगाल के लिए 17 को रवाना होंगी टीमें

बैजनाथ -लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। बैजनाथ के  सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (ना) रामेश्वर दास ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 105 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है, इनमें  28 अति संवेदनशील और 24 संवेदनशील है। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव का मत प्रतिशत 60.66 रहा था, जबकि 2017 में हुए  विधानसभा चुनाव में यह बढ़कर 65.59 हो गया , जबकि इस बार लक्ष्य 90 फीसदी तक है। इस बार के लोकसभा चुनाव में 40012  पुरुष मतदाता, जबकि 36669 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उनका कहना है कि मतदान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 105 बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जबकि नौ बीएलओ सुपरवाइजर नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार फ्लाइंग स्कवायड की व्यवस्था शुरू हो गई है। सभी ईवीएम मशीनों को कड़े पहरे में पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय में रखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां 17 मई को अपने मतदान केंद्रों को रवाना हो जाएंगी, जबकि बड़ा भंगाल और छोटा भंगाल को भी टीमें इसी दिन रवाना हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि बैजनाथ उपमंडल की अति दुर्गम घाटी बड़ा भंगाल के लिए दो बूथ बनाए गए हैं। एक बड़ा भंगाल, दूसरा बीड में क्योंकि बड़ा भंगाल के कुछ बाशिंदे पलायन कर बीड़ में भी आ जाते हैं। बड़ा भंगाल में बने बूथ के लिए पोलिंग पार्टी को भेजने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जाएगी, साथ मे  छोटा भंगाल के आठ बूथ के लिए पार्टियां भी 17 मई को रवाना की जाएंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App