3.2 करोड़ में बिका एप्पल का पहला कम्प्यूटर

By: May 28th, 2019 12:04 am

एप्पल का पहला कम्प्यूटर एप्पल-1 37100 पाउंड ( करीब 3.2 करोड़ रुपए) में बिका है। एक फैन ने इसे नीलामी में खरीदा है। एप्पल के पहले कम्प्यूटर की नीलामी लंदन के क्रिस्टी ऑक्शन हाउस में हुई। ्नएप्पल वन जब 1976 में लांच हुआ था, तब इसकी कीमत 525 पाउंड (करीब 46500 रुपए) थी, जो कि आज के 3600 पाउंड के बराबर है। एप्पल का यह कम्प्यूटर पूरी तरह से चालू हालत में है। इस कम्प्यूटर में एमओएस टेक्नोलॉजीज 6502 माइक्रोप्रोसेसर और 8जीबी की रैम दी गई है। एप्पल वन कम्प्यूटर 43 साल पहले रिलीज हुआ था और यह फुली असेंबल्ड मदरबोर्ड के साथ आने वाला पहला पर्सनल कम्प्यूटर था। करीब 200 एप्पल वन कम्प्यूटर बने थे। माना जा रहा है कि इसमें से करीब 80 कम्प्यूटर अब बचे हैं और वे चालू हालत में हैं। नीलाम हुए कंप्यूटर के साथ मैन्युअल प्रिंटर, मॉनिटर और कीबोर्ड भी हैं। इसे प्रोग्राम्स डिवेलप करने से लेकर गेम खेलने या बेसिक चलाने के मामले में बेहद पावरफुल सिस्टम माना गया है। एप्पल वन कम्प्यूटर बिना किसी केसिंग, कीबोर्ड या मॉनिटर के किट के रूप में आया था। इसके अलावा, इसमें स्टीव जॉब्स का लिखा गया एक आर्टिकल और ऐपल के ओरिजनल लोगो का स्लाइड भी है। ऐपल के स्टीव जॉब्स और स्टीव वॉजनियाक जब एप्पल-2 कम्प्यूटर लाए तो उन्होंने एप्पल वन के ओनर्स को इसके बदले डिस्काउंट दिया और तब कई कम्प्यूटर को नष्ट कर दिया गया। एप्पल वन के 50 कम्प्यूटर का ऑर्डर कैलिफोर्निया के पॉल टेरेल ने दिया था। उन्होंने एक कम्प्यूटर को 500 डालर में खरीदा था। इस ऑर्डर को पूरा करने के लिए स्टीव जॉब्स को अपनी फोक्सवैगन कार और वॉजनियाक को अपना एचपी65 कैलकुलेटर बेचना पड़ा था।  

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App