40 साल के इमरान ताहिर ने वर्ल्ड कप-2019 के पहले ही ओवर में रचा इतिहास

By: May 30th, 2019 4:52 pm

CWC: 2019- इमरान ताहिर (AP)

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का आगाज हो गया. गुरुवार को लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.उद्घाटन मैच का पहला ओवर 40 साल के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने किया. यानी ताहिर वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में टूर्नामेंट की पहली गेंद फेंकने वाले पहले स्पिनर बन गए. उनकी पहली गेंद का सामना जेसन रॉय ने किया.इतना ही नहीं इमरान ताहिर ने मैच के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) का विकेट ले लिया. बेयरस्टो को विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक ने लपका. महज एक रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App