40 हजार के पार होगा सेंसेक्स

विश्लेषकों का दावा, मोदी के पक्ष में चुनाव परिणाम आए, तो झूमेगा श्ेयर बाजार

नई दिल्ली – आम चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना के परिणाम एग्जिट पोल के अनुरूप रहने पर शेयर बाजार में जबदस्त तेजी आ सकती और इस दौरान सेंसेक्स के 40 हजार अंक और निफ्टी के 12 हजार अंक के पार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। विश्लेषकों का कहना है कि एग्जिट पोल में केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को पूर्ण बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का अनुमान जताया गया था। इसके बाद सेंसेक्स में करीब 1400 अंकों का उछाल आया था और निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हुई थी। बाजार अध्ययन करने वाली कंपनी ट्रेडिंग बेल्स के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित गुप्ता ने कहा है कि एग्जिट पोल के अनुरूप चुनाव परिणाम आने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40 हजार अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12 हजार अंक के पार जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव परिणाम इसके अनुरूप नहीं आया, तो निफ्टी 11500 अंक तक फिसल सकता है। सेंसेक्स भी 37100 अंक के स्तर तक लुढ़क सकता है।

नतीजों से पहले ही बहार

मुंबई – अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले निवेशकों के लिवाल बनने से बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 140.41 अंक की तेजी में 39000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 39110.21 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक की बढ़त में 11737.90 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स बढ़त के साथ 39086.21 अंक पर खुला। बाजार में बुधवार को दिन भर उठापटक होती रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39249.08 अंक के दिवस के उच्चतम और 38903.87 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ 0.36 प्रतिशत की तेजी में 39110.21 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से पांच कंपनियां लाल निशान में और 24 कंपनियां हरे निशान में रहीं, जबकि इन्फोसिस के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।  निफ्टी भी छलांग लगाकर 11727.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11784.80 अंक के दिवस के उच्चतम और 11682.80 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ 0.25 प्रतिशत की तेजी में 11737.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 16 कंपनियां गिरावट में और 34 तेजी में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैस लगाया, जबकि मंझोली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत यानी 23.59 अंक की गिरावट में 14671.83 अंक पर जबकि स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत यानी 76.71 अंक की तेजी में 14369.26 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2707 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1359 में तेजी और 1162 में गिरावट रही।