43 डिग्री पारे ने छुड़ाए लोगों के पसीने

 गरली —गरली क्षेत्र भर मंे विगत कुछ दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी में मैदानी क्षेत्र अब पूरी तरह से तप गए है। 43 डिग्री तापमान में लोग दिन को अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है और बाजार सूने होने लगे है। सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा है, वहीं पार्कों की भी रौनक गायब है। सुबह से ही सूर्यदेव की तपिश बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। गुरुवार को गरली, करियाड़ा व नैहरनपुखर आदि क्षेत्रो में तापमान 43 डिग्री पहुंच गया है और गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए है। दिन के समय तो आलम यह है कि बाजार सूने होने लगे है और गर्मी से बचने के लिए लोग हर प्रकार के उपाय करने को बाध्य हो गए है। सूर्यदेव ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और मैदानी इलाकों में सूर्यदेव का सितम लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों में क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी हो गई है और पारा 43, 44 व अब 45 डिग्री तक पहुंच गया है। सूर्यदेव की तपिश बढ़ने से लोग पंखें, कूलरों व एससी पर निर्भर होकर रह गए है। गर्मी बढ़ने से अब शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़नी शुरू हो गई है।