452 अधिकारियों की अंतिम चुनावी रिहर्सल

By: May 17th, 2019 12:05 am

बीबीएन—उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में विधानसभा क्षेत्र 52- दून की पोलिंग पार्टियों के लिए अंतिम दौर का मतदान प्रक्रिया से संबंधित पूर्वाभ्यास करवाया गया। इसमें जिला सोलन के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की 113 पोलिंग पार्टियों के 452 पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों ने भाग लिया, जिन्हें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल किए जा रहे विभिन्न दस्तावेजों के उपयोग के अतिरिक्त ईवीएम से संबंधित विभिन्न उपकरणों को जोड़ने, सील करने तथा उन्हें चलाने संबंधी समूची प्रक्रिया का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। इस मतदान प्रशिक्षण एवं पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए सुधीर शर्मा ने कहा कि चुनाव से संबंधित महत्त्वपूर्ण कार्य को अत्यंत जिम्मेदारी के साथ करने की आवश्यकता है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाएंगे। उन्होंने मॉकपोल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मॉकपोल के बिना मतदान प्रक्रिया अधूरी है इसलिए सभी पोलिंग पार्टियां मतदान से भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान से पहले मॉकपोल करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे मतदान शुरू करने के पश्चात प्रत्येक दो घंटे के बाद इसकी रिपोर्ट देना भी सुनिश्चित करें, ताकि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान संबंधित डाटा सही समय पर अपडेट किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए आने वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान करते समय उनका विशेष ध्यान रखा जाए तथा उन्हें आवश्यक सुविधा भी मुहैया करवाई जाए, ताकि उन्हें मतदान करते समय किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करवाने वाले बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजरों को प्रशासन द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार बद्दी मुकेश कुमार, नायब तहसीलदार बलराज लेगी, नायब तहसीलदार बालक राम सहित चुनावी ड्यूटी से जुड़े हुए अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App