532 कर्मचारियों ने किया पूर्वाभ्यास

नालागढ़—राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के खेल मैदान में गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र 51-नालागढ़ की पोलिंग पार्टियों के लिए अंतिम दौर के मतदान प्रक्रिया संबंधी पूर्वाभ्यास करवाया गया, जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए 133 पोलिंग पार्टियों के 532 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों, तथा मतदान अधिकारियों को मतदान में इस्तेमाल होने वाले प्रपत्रों व दस्तावेजों के उपयोग करने के अतिरिक्त ईवीएम के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने, सील करने तथा चलाने संबंधी समूची प्रक्रिया बारे व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। इस मतदान संबंधी प्रशिक्षण एवं पूर्व अभ्यास कार्यक्रम में मतदान ड्यूटी के लिए उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नागरिक नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि चुनावी ड्यूटी एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य है। इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्य को संपूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्होंने मॉकपोल के महत्त्व पर विशेष बल देते हुए कहा कि सभी मतदान पार्टियां मतदान से पहले मॉक पोल प्रक्रिया को पूर्णतया भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा -निर्देशानुसार करवाना सुनिश्चित करें तथा सुबह सात बजे मतदान आरंभ करने के बाद प्रत्येक दो घंटे के अंतराल में मतदान संबंधी रिपोर्ट देना भी सुनिश्चित करें ताकि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदान संबंधी डाटा समय-समय पर अपडेट किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर आने वाले दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं को देना सुनिश्चित करें व उनका सम्मान सहित मतदान करवाएं, ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी भी कठिनाई एवं हीन भावना का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान करवाने वाले बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाईजरों को प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार नालागढ़ विजय राय, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजकुमार, तहसीलदार रामशहर विमला वर्मा सहित सभी सैक्टर अधिकारी तथा चुनावी ड्यूटी से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।